कोरोना वैक्सीनेशन ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में 20 लाख लोगों को लगा टिका

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 13, 2021

देशभर में कोरोना के खिलाफ जंग जा रही है. इसी के चलते टीकाकरण अभियान पुरे देश में चलाया जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि 20 लाख से अधिक कोविड-19 वैक्सीन की खुराक के साथ भारत ने शुक्रवार को एक ही दिन में सबसे अधिक टीकाकरण किया।


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 12 मार्च को करीब 20,53,537 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। इनमें 16,39,663 हेल्थ केयर वर्कर्स (एचसीडब्ल्यू) और फ्रंटलाइन वर्कर्स (एफएलडब्ल्यू) को टीके की पहली खुराक का लाभ मिल चुका है. वहीं अब तक करीब 4,86,314 सत्रों के माध्यम से वैक्सीन की कुल 2,82,18,457 खुराक दी गई है. इस बीच नेशनल रिकवरी रेट 96.82 प्रतिशत तक पहुंच गया. जो की एक नया रिकॉर्ड बन गया है.

महाराष्ट्र में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है. यहां हर दिन के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. वहीं एक बार फिर आज राज्य में 15 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. वहीं मुंबई में 1,646 नए मामले सामने आए हैं. दूसरी ओर दिल्ली भी कोरोना के रेडार पर आ गई है. वहीं मध्य प्रदेश के भोपाल में पिछले दो महीने में पहली बार 600 से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए हैं.