भीषण आग की चपेट में आई शताब्दी एक्सप्रेस, बचाई गई 85 लोगों की जान

Ayushi
Updated on:

नई दिल्ली से देहरादून आ रही सताब्दी एक्सप्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई। जिससे आस पास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के सी-5 बोगी में आग लगी है। लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि दुर्घटना में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है।

Fire in Delhi-Dehradun Shatabdi Express दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग, Dehradun News देहरादून न्यूज,

इस घटना के बाद उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने मीडिया को कहा है कि शताब्दी एक्सप्रेस की जिस बोगी में आग लगी, उससे यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया है। कोई भी घायल नहीं हुआ है सभी सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली से देहरादून जा रही 02017 अप शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में हरिद्वार के निकट कंसरो स्टेशन के पास आग लगी है।

बताया जा रहा है कि ट्रेन के सी-5 बोगी की खिड़कियों से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह दुर्घटना दोपहर 12 बजे के बाद राईवाला और कंसरो रेलखंड पर हुई। दरअसल, दुर्घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। बता दे, ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में रेलवे अधिकारियों को अलर्ट किया गया।

साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई है। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन में लगी आग पर काबू पाया गया। रेलवे के अनुसार हादसे के बाद जिस बोगी में आग लगी थी, उसे ट्रेन से काटकर अलग कर दिया गया और ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।