लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कल होगा, यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 18, 2023

इंदौर। इंदौर के मेन रेलवे स्टेशन एवं पार्क रोड स्टेशन के नवीनीकरण की योजना बनने के बाद अब लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को डेवलप करने के लिए निर्माण कार्यों का बुधवार 10.30 बजे को भूमिपूजन होगा। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन होगी और सांसद शंकर लालवानी अध्यक्षता करेंगे।

लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कल होगा, यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के पास एक नए ट्रैक का काम तेज़ी से चल रहा है। साथ ही, नया प्लेटफॉर्म भी बनाया जाएगा। इसके अलावा मौजूदा बिल्डिंग को तोड़कर सर्वसुविधायुक्त नया भवन भी बनाया जाएगा। इस भवन में वेटिंग हॉल, टिकट घर समेत सभी आवश्यक सुविधाएं होंगी।लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को बाणगंगा की तरफ विकसित करने के लिए भी सांसद शंकर लालवानी ने पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। इसके बाद रेल मंत्री ने यहां सर्वे के निर्देश दिए थे।

सांसद लालवानी ने बताया कि लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को आधुनिक स्टेशन के तौर पर डेवलप किया जाएगा ताकि यात्रियों को सुविधाएं मिल सकें। साथ ही, मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने का काम तेजी से हो रहा है और इंदौर में भी मेन रेलवे स्टेशन, पार्क रोड तथा लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को विकसित किया जाएगा।