मुंबई : महाराष्ट्र में लगातार कोरोना का संक्रमण तेज होता जा रहा है. इसी बीच नागपुर में 15 मार्च से एक हफ्ते के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगने जा रहा है. वहीं लॉकडाउन के पहले शहर में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम टूटते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, एक हफ्ते के लिए लग रहे लॉकडाउन के पहले लोग बाजार में खरीदी के लिए बाजार पर टूट पड़े हैं. सोशल मीडिया पर नागपुर के एक मार्केट की तस्वीरें वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में हजारों लोग बाजार में खरीदी करते दिखाई दे रहे हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है. यहां हर दिन के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. वहीं एक बार फिर आज राज्य में 15 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. वहीं मुंबई में 1,646 नए मामले सामने आए हैं. दूसरी ओर दिल्ली भी कोरोना के रेडार पर आ गई है. वहीं मध्य प्रदेश के भोपाल में पिछले दो महीने में पहली बार 600 से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए हैं.
वहीं दूसरी ओर पुणे में भी नाईट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. पुणे में आज रात 11 बजे से सुअभ छह बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है. सिर्फ इतना ही नहीं 31 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे। दिल्ली में भी कोरोना का कहर बढ़ता दिखाई दे रहा है. सामने आए नए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 400 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.