MP News : जांबाज देवास टीआई को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, डूबने से हुई थी मौत

Shivani Rathore
Published on:

MP News : जांबाज देवास टीआई स्वर्गीय राजाराम वात्सले का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है. बता दे कि रविवार को टीआई की जामनेर नदी में एक युवक को बचाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी. वहीं इस घटना पर दुःख जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीआई स्वर्गीय राजाराम वात्सले के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान निधि देने की घोषणा की है।

जानकारी के मुताबिक TI के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए राज्य शासन की ओर से कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। साथ ही टीआई की अंतिम शव यात्रा के दौरान गांव में राजाराम वास्कले अमर रहे के नारे भी गूंजे। बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार के दौरान नदी तट स्थित मुक्तिधाम पर देवास व बड़वानी जिले के आला पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में गार्ड आफ आनर देकर जांबाज टीआई को अंतिम विदाई दी गई।

टीआई के डूबने की सुचना मिलते ही ग्रामीण नदी के पास पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उन्हें निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। टीआई की मौत की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने दुःख व्यक्त कर संवेदना जताई है। बताया जा रहा है कि TI वास्कले उज्जैन में भी पदस्थ रह चुके थे। उनकी कार्यशैली की वरिष्ठ अफसर भी प्रशंसा करते थे।