माता-पिता के साथ बाबा अमरनाथ के दर्शन करने पहुंची साउथ सुपरस्टार साई पल्लवी, तस्वीर आई सामने

Deepak Meena
Published on:

बारिश का दौर शुरू होते ही बाबा अमरनाथ के दरबार में मत्था टेकने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं ऐसे में कलाकार भी कहां पीछे रहने वाले हैं। अब हाल ही में कुछ तस्वीरें साउथ इंडस्ट्री की दिक्कत अभिनेत्री साई पल्लवी की सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि वे अपने माता-पिता के साथ में बाबा अमरनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंची है।

इस दौरान उन्हें हर एक मोमेंट की जानकारी अपने कैमरे में कैद की और अपने चाहने वालों के साथ में शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है कि अपने माता पिता के साथ पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ में अभिनेत्री बाबा अमरनाथ के दर्शन करने के लिए उनके दरबार में पहुंची है। अपने माता-पिता के साथ इस जर्नी को लेकर उन्होंने कहा कि उनका कब से यहां पर आने का ख्वाब था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sai Pallavi (@saipallavi.senthamarai)


साई पल्लवी ने आगे लिखा है कि अपने माता पिता के साथ बाबा अमरनाथ के दर्शन करना एक इमोशनल मोमेंट से कम नहीं है वैसे तो वे अपने विचारों को बहुत कम ही व्यक्त करती है। लेकिन इस अनुभव को अपने चाहने वालों के साथ में शेयर करना जरूर पसंद करेंगे साई पल्लवी की इन तस्वीरों पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि, सावन माह में बाबा अमरनाथ के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।