ये दो तरीके बनाएंगे आपको ChatGPT से करोड़पति, करना होगा बस ये काम

Share on:

Business News : आज के इस आधुनिक युग में कई सारी नई-नई चीजों की खोज की जा रही है, जिससे हर काम आसानी से बिना किसी की मदद के किया जा सके. ऐसा ही एक एप्प इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से धूम मचा रहा है, जिसका नाम है ‘ChatGPT’. इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप दुनिया के किसी भी सवाल का जवाब बड़ी ही आसानी के साथ ढूंढ सकते हो. क्योंकि आपने देखा होगा आज के समय में बदलती शिक्षा नीति के चलते बच्चों की पढाई में कई सारे बड़े बदलाव किये जा रहे है, , जिसमें ChatGPT एक बहुत बड़ा उपयोगी एप्प साबित हो रहा है.

दरअसल, AI कई लोगों का काम आसान कर घरों-घरों तक पहुंच गया है.ये एप्प सिर्फ सवालों के जवाब नहीं बल्कि आपको पैसे कमाकर देने में भी बहुत मददगार साबित हो सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे संभव है? तो आइयें आज हम आपको बताते है ChatGPT से पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका जिससे आप करोड़ो रुपये के मालिक बन सकते है.

ChatGPT को लेकर एक्सपर्ट्स की मानें तो इसमें कमाई के दो शानदार तरीके हैं, जिनसे आप अभी पैसा कमाने के लिए AI का इस्तेमाल कर सकते हैं. तीसरा तरीका ‘AI ट्यूशन’ भी है, लेकिन फिलहाल यह तैयार नहीं हुआ है. लेकिन इसको जल्द देखा जा सकता है. तो आइए जानते हैं उन दो तरीकों के बारे में …

फ्रीलांस (Freelance)
इस एप्प के माध्यम से अगर आप अगर पैसा कमाना चाहते है तो यदि आपको लिखना, ग्राफिक डिज़ाइन करना या फोटो और वीडियो एडिट करना पसंद है, तो EI आपको इन कौशलों का उपयोग करके पैसा कमाने में मददगार साबित होगा. AI आपको बिजनेस प्लान्स लिखने या डिजिटल आर्टवर्क बनाने में मदद कर सकते हैं. हालांकि, यह महत्वपूर्ण है कि आप AI उपकरण द्वारा उत्पन्न प्रत्येक शब्द या पिक्सेल को प्रूफरीड और फैक्ट चैकिंग करें, और भाषा को ट्वीक करें ताकि यह रोबोट की तरह कम और आपके जैसा अधिक लगे कर सके.

उद्यमिता (Entrepreneurship)
आप सभी जानते है कि आज के समय में internet एक्सेस करने वाले छोटे बिजनेस के मालिक AI से स्टडी कर सकते हैं और समझ सकते हैं कि उनकी कंपनी का रेवेन्यू कैसे बढ़ाया जा सके. वहीं बुटीक कंसल्टिंग फर्म ओमनी बिजनेस इंटेलिजेंस सॉल्यूशन की CEO जैकलीन डी स्टेफ़ानो-टांगोर्रा (Jacqueline DeStefano-Tangorra) ने कहा, ‘AI आपको हर छोटी चीज में मदद कर सकता है. खासकर जिनके छोटा बिजनेस है, उनके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.