नई दिल्ली। अभी कुछ दिनों से टमाटर के भाव ने मार्केट में सनसनी मचा रखी है। कुछ दिनों पहले टमाटर 10, 20 रूपये तक मिला करते थे। लेकिन अब उसके भाव आसमान छूने लगे हैं। टमाटर की कीमतें आज के समय में पेट्रोल डीजल की कीमतों से भी अधिक हो गई है। ऐसे में लोग सोच में पड़ गए हैं कि इसका इस्तेमाल सब्जियों में करें या नहीं करें। टमाटर की कीमतें, जो तेजी से बढ़ रही हैं। टमाटर की कीमतें दुकानों में ₹150 प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गई हैं।
टमाटर की कीमतों को कम करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शुक्रवार से खुदरा दुकानों के जरिए घटी दरों पर उपभोक्ताओं को टमाटर दिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, बीते एक पखवारे के दौरान ही बाजार में टमाटर की कीमतें चार गुना और कहीं-कहीं उससे भी ज्यादा हो गईं हैं।
बुधवार को केंद्र सरकार ने NAFED और NCCF को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर खरीदने और प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों में वितरित करने का निर्देश दिया है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में टमाटर का स्टॉक 14 जुलाई से उपभोक्ताओं को रियायती कीमतों पर खुदरा दुकानों के माध्यम से वितरित किया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, सब्जियों के भाव बढ़ने से गृहणियों के रसोई का बजट बिगड़ गया है। अब राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ टमाटर की खरीद का कार्य करेंगे।