सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में इंदौर जिले को अव्वल बनाया जाए – कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 11, 2023

इंदौर। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में इंदौर जिले को अव्वल बनाया जायेगा। सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का पूर्ण गंभीरता से समयसीमा में निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। जी-20 सम्मेलन के लिए सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण गंभीरता एवं कर्मठता के साथ निर्वहन करें।

यह निर्देश आज यहां कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा टी.एल. बैठक में दिये गये। बैठक में अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा, राजेश राठौर, सपना लोवंशी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का पूर्ण गंभीरता से आवेदकों की संतुष्टि के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करें। कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहे। सभी विभाग पूर्ण कर्मठता से प्रयास करें और जिले को अव्वल बनाने का प्रयास करें।

बैठक में उन्होंने कहा कि जी-20 महत्वपूर्ण आयोजन है। उन्होंने सभी अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का पूर्ण गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आने वाले अतिथियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। ड्रायवर्स को ट्रेनिंग भी दी जाये। उन्हें व्यवहार, आदत, साफ-सफाई नियमों का पालन कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्हें इंदौर और मध्यप्रदेश की आधारभूत जानकारी हो। आपात काल के समय कहां कॉल करें उन्हें पूर्ण जानकारी हो। अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था कराली जाये। आयोजन स्थल एवं होटलों में मॉकड्रील भी करा दी जाये। विद्युत सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाये। लिफ्ट संचालन का भी पूर्ण परीक्षण कर लिया जाये। आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था भी हर जगह कराली जाये। पूरा प्लान बनाकर उसे कार्य रूप में परिवर्तित करें। जी-20 के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार तथा वातावरण निर्माण के निर्देश दिये गये। इस संबंध में स्कूल-कॉलेजों में भी आयोजन किये जाये।

बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने लाडली बहना महा सम्मेलन के सफल आयोजन के लिये सभी अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा किये गये कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी ने अपना शत-प्रतिशत योगदान दिया। विभिन्न चुनौतियों के बाद इतना बड़ा आयोजन सफल रूप से करना एक नया अनुभव रहा। बधाई टीम इंदौर।