फिल्मी दुनिया की जानी-मानी अदाकारा उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी फीस को लेकर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि उर्वशी रौतेला ने हाल ही में 3 मिनट एक वीडियो के लिए 3 करोड रुपए मांगे हैं, जिसके बाद से ही उनकी चर्चा जोर शोर से चल रही है।
मतलब की उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री बन गई है, जो 1 मिनट का 1 करोड़ रुपए चार्ज कर रही है। मीडिया खबरों के अनुसार उर्वशी रौतेला ने एक साउथ की फिल्म में 3 मिनट के वीडियो के लिए 3 करोड़ रुपए की डिमांड की है। यह खबर सामने आने के बाद से ही अदाकारा काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बन गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि उर्वशी रौतेला बॉलीवुड फिल्मों में तो इतनी ज्यादा सफल नहीं रही है। लेकिन आए दिन अपने वीडियो और फोटोशूट और खूबसूरत अदाओं के लिए हमेशा चर्चा में रहती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उर्वशी रौतेला बोयापति श्रीनु-राम पोथिनेनी की अपकमिंग फिल्म में एक डांस नंबर करने वाली हैं।
जिसके लिए उन्होंने इतनी फीस की डिमांड की है। उर्वशी रौतेला अब तक कई बड़े प्रोग्राम में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है कांस में भी उन्होंने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा था। सिंह साब द ग्रेट फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली उर्वशी रौतेला कई फिल्म बना चुकी है। लेकिन उन्हें इतनी ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिली। लेकिन इसके बावजूद भी इंडस्ट्री में उनका बड़ा नाम है।