जाल सभागृह में मिताशा फाउंडेशन कराएगा स्वास्थ्य शिविर, 300 लोग लेंगे लाभ

ashish_ghamasan
Published on:
  • बोन डेंसिटी टेस्ट, एचबी और रैंडम ब्लड ग्लूकोज़ टेस्ट के उद्घाटन के साथ होगा ऊर्जा शक्ति पत्ती का वितरण

इंदौर। मिताशा फाउंडेशन और जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप सीनियर सिटीजन इंदौर की साँझा पहल से 9 जुलाई 2023 दिन रविवार को जाल सभागृह में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जहाँ बोन डेंसिटी टेस्ट, एचबी और रैंडम ब्लड ग्लूकोज़ टेस्ट का उद्घाटन किया जाएगा। सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले इस विशेष शिविर में 300 लोगों को मुफ्त सेवाएं प्रदान की जाएंगी एवं ‘ऊर्जा शक्ति पत्ती’ का मुफ्त वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रीमति मालिनी गौड़ शामिल होंगी।

मिताशा फाउंडेशन के संस्थापक श्री आलोक सिंगी के अनुसार उन्होंने भारत में इसे बेचने के बजाये इसे जरूरतमंद लोगों को बिना मूल्य देने का निर्णय लिया था। अब तक इस पत्ती को 950 लोगों में वितरित कर चुकें है और 1000 वी पत्ती का कीर्तिमान इस शिविर में पूरा होने जा रहा है। अश्वगंधा मुलेठी, गिलोय जैसी 32 जड़ी बूटियों का मिश्रण कर 600 डिग्री सेल्सियस पर गर्म कर इस हर्बो-मेटल पत्ती पत्ती को बनाने में 42 दिन लगते हैं। 5-7 बूंद नींबू के रस व एक लीटर पानी के साथ दस मिनट तक उबालने पर यह 19 mg/dl एक्टिव आयरन पानी में घोल देता है। इस पानी का उपयोग 21 दिन तक करने से एनीमिया की समस्या में फायदा मिलता है व ऊर्जा की बढ़ोतरी होती है। इस पत्ती को 5 साल तक लगभग 1800 बार इस्तेमाल किया जा सकता है।