Indore News : इंदौर शहर के जाने-जाने कपड़ा शोरूम ‘पोरवाल’ ड्रेसेस में बीती रात भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक थी कि इसमें लाखों रुपए का सामान जलकर ख़ाक हो गया. वहीं दूसरी और घटना की जानकारी मिलते ही फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. यह आग किस कारण से लगी इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है वही मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है.
आपको बता दे कि पोरवाल ड्रेसेस का यह शोरूम राजवाड़ा के कृष्णपुरा छत्रीबाग क्षेत्र में है. सूत्रों के मुताबिक यह आग उस वक्त लगी जब लोग दुकानें बंद करके घरों की ओर जा रहे थे. तभी अचानक देर रात आग लगी और देखते ही देखते शोरूम में रखा लाखों का माल जलकार लाख हो गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुट चुकी है.
गौरतलब है कि इंदौर में ये कोई पहला मौका नहीं है जब इस तरह की भयानक आग लगी हो इससे पहले भी कुछ समय पहले इंदौर की सबसे बड़ी सब्जी-फल मंडी चौथराम मंडी में इस तरह की भीषण आग लग गई थी, जिसमें लाखों का नुकसान हो गया था.