बालासोर रेल हादसे में CBI का बड़ा एक्शन, तीन कर्मचारियों को किया गिरफ्तार

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 7, 2023

ओडिशा के बालासोर में हुए भयानक ट्रेन हादसे में सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है। अब खबर यह आई है कि इस ट्रेन हादसे में सीबीआई ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में करीब 290 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देखा जाए तो सीबीआई द्वारा गिरफ्तार हुए तीनों आरोपियों की पहचान अरुण कुमार महंत (सीनियर सेक्शन इंजीनियर सिग्नल, बालासोर) मोहम्मद आमिर खान (सेक्शन इंजीनियर, सोरो) और पप्पू कुमार( तकनीशियन) के रूप में की गई है। आरोपियों को आईपीसी की धारा 304 और 201 के तहत गिरफ्तार किया गया है।