Indore: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में मेट्रो का कार्य तेजी से चल रहा है। उम्मीद लगाया जा रहा है कि इस वर्ष आम जनता को मेट्रो का सफर करने का मौका मिल सकता है, फिलहाल अगस्त में ट्रायल को लेकर जबरदस्त तरीके से तैयारियां चल रही है। ऐसा में मेट्रो रूट पर कई जगह फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण भी किया जा रहा है।
जिनका लगातार निरीक्षण भी किया जा रहा है। ऐसे में तकरीर 56.68 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे। लव कुश चौराहे पर multi-layer फ्लाईओवर का इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।
बता दें कि, लवकुश चौराहे पर प्रस्तावित मल्टीलेयर फ्लाईओवर के लेयर 01 का कार्य प्रगति पर है। गौरतलब है कि, चौराहे पर 56.68 करोड़ की लागत से बनने वाले तथा मेट्रो के समानांतर एमआर 10 से सुपर कॉरिडोर को जोड़ने वाले इस 3-3 लेन फ्लाईओवर के दायें भाग की लंबाई 642.10 मीटर तथा बायें भाग की लम्बाई 698.30 मीटर होगी।
अब तक 60 पाइल कास्टिंग तथा 11 पाईल केप कास्ट होने के साथ 3 पिलर कास्ट हो चुके है। निर्माण मार्ग में आ रहे 358 वृक्षों में से 201 वृक्षों को सुरक्षित रूप से प्रत्यारोपित किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आरपी अहिरवार तथा प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।