Indore news: सरकारी स्कूलों और अस्पतालों के विकास के लिए आगे आए और करें दान – कलेक्‍टर डॉ. इलैयाराजा टी ने की ना‍गरिकों से अपील

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 6, 2023

इंदौर। इंदौर जिले में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए जनभागीदारी से मदद करने की पहल जारी है। आज कम‍िश्‍नर डॉ. पवन कुमार शर्मा और कलेक्‍टर डॉ. इलैयाराजा टी के आतिथ्‍य में इब्राहीम हाजी हबीब सुपेड़ीवाला चेरिटेबल ट्रस्‍ट द्वारा एमवाय अस्‍पताल को 11 एसी दान किये गये। इस दौरान शहर काजी मुहम्‍मद इशरत अली भी मौजूद थे। ट्रस्‍ट द्वारा एमवाय अस्‍पताल के अधीक्षक डॉ. पी.एस. ठाकुर को 11 एसी सौंपे गये।

इस अवसर पर कलेक्‍टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि ट्रस्‍ट द्वारा की जा रही मदद सराहनीय है। शहर की और संस्‍थाओं को भी मरीजों के हित में मदद करना चाहिये। उन्‍होंने कहा कि एमवाय अस्‍पताल में एसी लगने पर मरीजों को गर्मी से राहत म‍िलेगी और उन्‍हें परेशानियों को सामना नहीं करना पड़ेगा। इससे स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं सुदृढ़ होंगी। उन्‍होंने नागरिकों से अपील की है कि अपने नजदीकी सरकारी स्कूलों और सरकारी अस्पतालों के विकास के लिए आगे आएं और दान करें।एमवाय अस्‍पताल के अधीक्षक डॉ. ठाकुर ने बताया कि मरीजों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए 5 एसी आकस्‍म‍िक विभाग में तथा 4 एसी पीआईसीयू और 2 एसी ऑपरेशन यूनिट में लगाये जाएंगे।