‘करप्शननाथ’ नाम से बना फेसबुक अकाउंट तत्काल बंद करने और एफआईआर दर्ज करने की मांग

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : कांग्रेस विधि व मानवाधिकार जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार पाठक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपकर सोशल मीडिया (फेसबुक) पर ‘करप्शननाथ’ नामक अकाउंट से कूटरचित व मिथ्या सामग्री पोस्ट किए जाने के संबंध में शिकायत की है। ज्ञापन में कहा गया है कि फेसबुक अकाउंट के धारक द्वारा किए जा रहा उक्त कृत्य एक दण्डनीय अपराध है। अत: इसके संचालन को तत्काल बंद करवाकर उसके संचालक के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर उचित कार्रवाई की जाए।

यह बताया शिकायत में
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने शिकायत में बताया कि मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। मुझे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार यह सूचना दी जा रही है कि सोशल मीडिया, फेसबुक पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ‘करप्शननाथ’ नाम का एक अकाउंट बनाकर संचालित किया जा रहा है, जिसकी url link https:www.facebook.com/ CurruptionNath है, जिसमें लगभग 34,000 फॉलोवर हैं। उक्त फेसबुक अकाउंट में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के छायाचित्रों की विभिन्न प्रकार से कूटरचना कर झूठे आरोप लगाते हुए और विभिन्न प्रकार के मानहानिकारक वीडियो बनाकर पोस्ट किए जा रहे हैं।

पूर्व सीएम की प्रतिष्ठा कर रहे धूमिल
पाठक ने ज्ञापन में बताया है कि इस फेसबुक अकाउंट पर कूटरचित अनेक पोस्ट की गई हैं, जो कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के ऊपर बिना किसी आधार के विभिन्न प्रकार के झूठे आरोप लगाकर उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने, समूहों के बीच दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने के लिए की जा रही हैं। उक्त कृत्य करने वाले पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

यह थे उपस्थित
ज्ञापन देने के अवसर पर जय हार्डिया, सौरभ मिश्रा, अंशुमान श्रीवास्तव, गौरव वर्मा, आसिफ वारसी, जीपी सिंह, अमित उपाध्याय,श्रीकृष्ण वर्मा, समीर शेख, मनन धाकड़, दर्शन राठौर, ऋषि श्रीवास्तव, रजनीश यादव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।