इंदौर। इंदौर में जी – 20 समिट (श्रम एवं रोजगार से संबंधित) दिनांक 19 जुलाई 2023 से 21 जुलाई 2023 तक होना निर्धारित है। G20 समिट के संबंध में विभिन्न विभागों को निर्देश दिए गए हैं।
बैठक के प्रारंभ में सचिव भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा जी-20 ईडब्लूडी एवं श्रम मंत्रियों के सम्मेलन की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में श्रम मंत्रियों को राज्य अथिति का दर्जा देना, यातायात एवं सुरक्षा, चिकित्सा, एंबुलेंस, चिन्हाकित अस्पताल का चयन, फूड इंस्पेक्टर द्वारा भोजन प्रशिक्षण, फायर ब्रिगेड, दीवारों की पेंटिंग, संकेतक, सड़क व चौराहा रिपेयर, जी-20 समिट में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जनभागीदारी पर 5 मिनट की फिल्म, ब्रांडिंग (एयरपोर्ट तथा अन्य विभाग ), प्रेस वार्ता एवं ब्रोशर निर्माण, उपहार का चयन, मिलेट उत्पाद का प्रदर्शन, ओडीओपी उत्पाद का प्रदर्शन, स्कूल में जी -20 मॉक मीटिंग, कॉलेज में सेमीनार, वृक्षारोपण, दिनांक 19 जुलाई ईडब्ल्युजी प्रतिभागियों का सायंकालीन भोज, दिनांक 20 जुलाई लालबाग अथवा अन्य उपयुक्त स्थान पर इंदौर भ्रमण, व्यवस्था में लगे कर्मचारियों/अधिकारियों का परिचय पत्र, लाईजनिंग अधिकारियो का चयन, प्रशिक्षण आवास एवं भोजन, परंपरागत स्वागत, हेरिटेज वॉक तथा अन्य विषयों पर चर्चा हुई।
इस बैठक में आरती आहूजा, सचिव श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार, मनु श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास रोजगार विभाग, सचिन सिन्हा, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन श्रम विभाग डॉ महेन्द्र कुमार संचालक भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, विवेक श्रोत्रिय, अपर प्रबंध संचालक, 200 पर्यटन विकास निगम, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन पर्यटन एवं संस्कृति विभाग संजीव श्रीवास्तव, आयुक्त रोजगार मौजूद थे।