Shivraj Cabinet Meeting : आज शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक, 12 जिलों में ITI की स्थापना समेत इन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 4, 2023

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान भी नहीं हुआ है, लेकिन इससे पहले ही सभी राजनीतिक दल सक्रिय नजर आ रहे हैं। एक तरफ सत्ता में काबिज शिवराज सरकार फिर से सत्ता में बैठने के लिए कई बड़े ऐलान कर रही है। वहीं दूसरी तरफ सभी को साधने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। वह भी आए दिनों के बीच पहुंचते हैं और कई बड़े-बड़े दावे करते हैं।

इन सबके बीच प्रदेश में बड़े नेताओं के दौरे भी लगातार चल रहे हैं। पिछले दिनों ही भाजपा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी प्रचार का आगाज किया था और कांग्रेस से राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी मध्य प्रदेश दौरे पर आई थी। प्रदेश में लगातार बैठकों के दौर भी चल रहे हैं। अभी 1 दिन पहले ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आवास पर कांग्रेस की रणनीति बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही शिवराज सरकार को सत्ता से बाहर करने का भी संकल्प लिया गया।

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित होने वाली है। जिसमें कयास लगाए जा रहे हैं कि कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। साथ ही आम जनता के लिए कई बड़े ऐलान भी हो सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के पंजीयन की भी शुरुआत होने वाली है।

आज की शिवराज कैबिनेट की इस बैठक में भूमि आवंटन, 12 जिलों में ITI की स्थापना, संत रविदास सांस्कृतिक न्यास, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं का अतिरिक्त मानदेय प्रस्ताव जैसे कई बड़े प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। आज की इस बैठक में मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना का संचालनालय महिला एवं बाल विकास विकास में फिर विलय के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है। मंदसौर में BJP ऑफिस, गेस्ट हाउस के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी मिल सकती है।

आज की इस बैठक में सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त राशि की स्वीकृति पर भी चर्चा हो सकती है। रीवा की रिफ्यूजी कॉलोनी के निवासियों को आवास आवंटन के संबंध में मंजूरी मिल सकती है। मध्यम सिंचाई परियोजना की पुनरक्षित प्रशासकीय को स्वीकृति मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है।