इंदौर : जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज रेसीडेंसी कोठी में सांवेर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 18, 19, 35, 36 एवं 76 में किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बारिश के पूर्व एवं नवीन निर्माण कार्यों को शीघ्रतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए । उक्त बैठक में नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह, विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला, पार्षद गण एवं निगम अधिकारीगण उपस्थित थे।
उन्होंने इन वार्डों में पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएं, बारिश की पानी की निकासी, रोड निर्माण कार्य जैसे विभिन्न विकास कार्यों की संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने नागरिकों की मांग पर विभिन्न नवीन कार्य भी स्वीकृत किये और समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में मंत्री सिलावट ने निर्देश दिए कि बारिश में जल भराव वाले क्षेत्रों में पानी की निकासी समुचित व्यवस्था की जाये। सभी वार्डों में कीचड़ वाले स्थानों पर गिट्टी-मुरम से भराव करायें। अतिवर्षा होने पर क्षेत्र के लोगों को राहत के लिए वैकल्पिक व्यवस्था चिन्हित किया जाये। उन्होंने वार्ड क्रमांक 36 के काउन्ट्रीवाक टाउनशिप से झलारिया वाली सडकें के दोनों ओर के अवैध कांकड के अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री द्वारा सांवेर विधानसभा के वार्ड क्रमांक 18, 19, 35, 36 एवं 76 में लगभग 155 करोड़ लागत के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया था, मंत्री सिलावट ने संबंधित अधिकारियों से इन कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इन वार्डों में लगभग 40 करोड़ के विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य चले रहे हैं इनकी भी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। मंत्री सिलावट ने निर्देश दिए कि अरण्डिया के 3 निर्माण कार्य, पुलिया, सीसी रोड और नाला निर्माण के अधुरे कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने वार्ड क्रमांक 18, 19, 35, 36 एवं 76 के नगर निगम सीमा में आने वाले पात्र रहवासियों को संबल योजना से जोड़ने हेतु शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि इन वार्डों में मुक्तिधामों का सौन्दर्यीकरण करें। लकडी, कंडे रखने हेतु स्टोर रूम और श्रृद्धांजलि सभा कक्ष बनाया जाए एवं जन सहयोग से पौधरोपण किया जाए। तालाबों का सौन्दर्यीकरण किया जाये। पानी की टंकी बनाकर पानी की समुचित व्यवस्था की जाये। पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान किया जाये। पात्र परिवारों के पात्रता पर्ची बनाये जायें। पात्र परिवारों को विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, निराश्रित पेंशन के लिए शिविर लगाये जायें। लाभ से छूटे हुए परिवारों का सर्वे कराकर उनके बीपीएल के कार्ड बनाकर उन्हें शासन की योजनानुसार राशन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाये।
मंत्री सिलावट ने कहा कि पंचवटी कांकड पर अधूरा 300 फीट का सीसी रोड निर्माण कार्य पूर्ण किया जाये। तलावली चांदा में स्थित पुराने जीर्णशीर्ण भवन को तोड़कर नवीन सामुदायिक भवन बनाया जाये। वार्ड क्रमांक 36 के तलावली चांदा स्थित अरण्डिया मार्ग एपीजे कॉलेज रोड को रिपेयर कराएं एवं पुलिया के बंद कार्य को चालू कराकर स्ट्रीट लाईट लगाये जायें। वार्ड क्रमांक 18 में श्री राम भरोसे पंडित के मकान से भांग्या कांकड तक सीसी रोड का निर्माण किया जाये। वार्ड 35 के भानगढ कांकड की शासकीय भूमि पर सीमेंट कांकीट रोड का निर्माण किया जाये। निपानिया चौराहा पर पुलिस चौकी के पास माताजी मंदिर के पास स्थित रोटरी का सौन्दर्यीकरण कराया जाये। वार्ड क्रमांक 36 के ओसियन पार्क कालोनी एवं श्रुति सेंटर कालोनी में अविलम्ब बाउण्ड्रीवाल बनाया जाये। सभी वार्डों में सर्वसुविधायुक्त गार्डन, खेल मैदान और सामुदायिक भवन बनाए जायें। समस्त कालोनियों की क्षतिग्रस्त सड़कों का मेन्टेनेंस करें।
उन्होंने बारिश को देखते हुए सभी क्षेत्रों में निरन्तर विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी क्षेत्रों में खुली डीपी और खुले तारों और खम्बों में करंट न लगे, इस हेतु एक्सीडेंट से बचाव की व्यवस्था की जाये। निरंजनपुर चौराहा- देवास नाका के यहां से मांगलिया रोड तक सेंटर स्ट्रीट लाईट चालू करायें। वार्ड क्रमांक 36 के जलसा गार्डन से शिशुकुंज स्कूल तक आने वाली मार्ग पर सड़क एवं स्ट्रीट लाईट बंद है उसे चालू कराया जाये। वार्डों में सभी सडकों एवं नेशनल हाईवे पर आने वाले मेन चौराहों एवं सर्विस रोड पर हाई मास्ट लगाए जायें। वार्ड क्रमांक 18 के करोल बाग, रेवती, बरदरी सहित प्रीमियम पार्क, कालिंदी गोल्ड को एमआर -10 से जोडने वाले मार्ग पर सड़क और स्ट्रीट लाईट लगाई जाये।
मंत्री सिलावट ने कहा कि कालोनियों में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु नर्मदा लाईन से कनेक्शन दिये जाएं एवं सभी क्षेत्रों में पेयजल समस्याओं के निराकरण हेतु 30 स्थानों पर बोरिंग कराए जायें। वार्ड क्रमांक 35 की नवीन टंकी का जल्दी लोकार्पण कराया जाए। नर्मदा-शिप्रा लिंक परियोजना अन्तर्गत बडी कालोनियों में फिल्टर प्लांट डालकर पेयजल का डिस्ट्रीब्यूशन करााया जाये। अरविन्दो हॉस्पीटल, लोटस पार्क सहित आसपास की सभी कालोनियों में नर्मदा लाईन डाली जाए। कनाडिया क्षेत्र में पेयजल हेतु अमृत जल नर्मदा योजनान्तर्गत नवीन टंकी का निर्माण कराया जाये।