इंदौर। इंदौर संभाग में 98 प्रतिशत लाड़ली बहनाओं के खाते में प्रथम किश्त के एक-एक हज़ार रुपए डाले जा चुके हैं। शेष रही पात्र बहनों को आगामी दस दिवस में वितरण हो जाये। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने ये निर्देश आज संभाग के सभी ज़िलों के कलेक्टर्स को दिये। डॉ. शर्मा कमिश्नर कार्यालय से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए कलेक्टर्स से चर्चा कर रहे थे। अपर आयुक्त रजनी सिंह भी उपस्थित थीं। कमिश्नर डॉ. शर्मा ने कहा कि जिन खातों में तकनीकी वजहों से भुगतान फेल हो रहा है उनको फिर से लिंक किया जाये। इससे भी समस्या का हल ना हो रहा हो तो पोस्ट ऑफिस में नये खाते खुलवाएँ।
डॉ. शर्मा ने आगामी 30 जून को खरगोन में प्रस्तावित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों एवं की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में कलेक्टर खरगोन शिवराज वर्मा से कैफ़ियत ली। उन्होंने खंडवा कलेक्टर अनूप सिंह से ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा तथा एकात्मकता का वैश्विक केंद्र स्थापना संबंधी निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरे हो। कार्य को गति दी जाये। गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। घाट पर साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही वाल पेंटिंग आदि के निर्देश दिये गये।
बैठक में बताया गया कि इंदौर संभाग में आयुष्मान भारत योजना और सिकल सेल कार्ड का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इंदौर जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल 12 लाख 28 हजार 13 पात्र हितग्राहियों के कार्ड स्वीकृत किये गये हैं, जिसमें से 2 लाख 55 हजार 775 हितग्राहियों के कार्ड प्राप्त हो चुके हैं। इसी तरह धार जिले हेतु 11 लाख 36 हजार 310 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड स्वीकृत किये गये हैं, जिसमें से 2 लाख 39 हजार 826 कार्ड प्राप्त हो गये हैं। साथ ही सिकल सेल के 18 हजार 800 कार्ड प्राप्त हुए हैं। झाबुआ जिले में 6 लाख 50 हजार 704 हितग्राहियों के कार्ड स्वीकृत हुए हैं, जिसमें से 88 हजार 24 कार्ड बनकर प्राप्त हो गये हैं तथा सिकल सेल के 14 हजार 404 कार्ड प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार अलीराजपुर जिले में 4 लाख 9 हजार 593 हितग्राहियों के कार्ड स्वीकृत हुए हैं जिसमें से 94 हजार हितग्राहियों के कार्ड बनकर प्राप्त हो गये हैं तथा 35 हजार कार्ड सिकल सेल के प्राप्त हुए हैं। बड़वानी जिले हेतु 7 लाख 88 हजार 714 हितग्राहियों के कार्ड स्वीकृत किये गये हैं जिसमें से 2 लाख 82 हजार 861 कार्ड बनकर प्राप्त हुए हैं। साथ ही 555 कार्ड सिकल सेल के प्राप्त हुए हैं। खरगोन जिले में 11 लाख 28 हजार 855 हितग्राहियों के कार्ड स्वीकृत किये गये हैं, जिसमें से दो लाख 3 हजार 22 कार्ड प्राप्त हो गये हैं तथा सिकल सेल के 1724 कार्ड प्राप्त हुए हैं।
संभाग के खण्डवा जिले के 6 लाख 95 हजार 417 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड स्वीकृत किये गये हैं जिसमें से एक लाख 45 हजार 682 कार्ड प्राप्त हो गये हैं तथा 2242 कार्ड सिकल सेल के प्राप्त हुए हैं। बुरहानपुर जिले में 4 लाख 68 हजार 736 हितग्राहियों के कार्ड स्वीकृत हुए हैं, जिसमें से 58 हजार 700 कार्ड प्राप्त हो चुके हैं तथा 2180 कार्ड सिकल सेल के प्राप्त हुए हैं। वीसी के माध्यम से धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ,झाबुआ कलेक्टर तन्वी हुड्डा, बुरहानपुर कलेक्टर भाव्या मित्तल जुड़े थे।