विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, नरेंद्र सिंह तोमर ने भाजपा से दिया इस्तीफा

Deepak Meena
Published:

MP News: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे राजनीतिक उलटफेर भी देखने को मिल रहे हैं, जहां एक और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कई दिग्गज नेता अपनी पार्टियों से लगातार इस्तीफा दे रहे हैं। मध्यप्रदेश में हमेशा से मजबूत मानी जाने वाली BJP इस बार विधानसभा चुनाव से पहले बिखरती हुई नजर आ रही है।

विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को कई बड़े झटके लग चुके हैं। एक के बाद एक कई दिग्गज पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। ऐसे में अब खबर आ रही है कि मांधाता विधानसभा क्षेत्र से BJP के दिग्गज नेता और साल 2018 के विधानसभा प्रत्याशी साथ ही मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त नरेंद्र सिंह तोमर ने भाजपा के प्राथमिक सदस्यता और पर्यटन निगम उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

Also Read: MP Politics: BJP को एक और बड़ा झटका, सिंधिया समर्थक राकेश गुप्ता ने छोड़ी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी के लिए नरेंद्र सिंह तोमर का इस्तीफा देना काफी बड़ा झटका है। चुनाव से पहले नेताओं का पार्टी बदलने का दौर शुरू हो चुका है। हाल ही में बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा था। ऐसे में अब एक और बीजेपी के लिए चौकाने वाली खबर सामने आ गई है। इतना ही नहीं सिंधिया समर्थक राकेश गुप्ता ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है।

हालांकि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा क्यों दिया है। इसको लेकर तो कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन उनके इस्तीफे की खबर सामने आने के बाद से ही मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है।