Anuppur News: मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली। इस दौरान नदी नाले भी उफान पर आते हुए दिखाई दिए। बारिश के साथ ही तेज हवा और बिजली बागी गिरती हुई नजर आई। ऐसे में एक खबर अनूपपुर जिले का अमरकंटक थाना क्षेत्र के सामने आई है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक और दो बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
यह पूरा मामला पुष्पराजगढ़ तहसील और थाना अमरकंटक के ग्राम पंचायत पौड़ी अंतर्गत किरगाही गांव का बताया जा रहा है, मिली जानकारी के अनुसार बारिश के साथ टमाटर के खेत में बिजली गिरी ऐसे में खेत में मौजूद लोगों में इस बिजली की चपेट में एक युवक और दो बच्चे आ गए। जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूचना मिलने के बाद अमरकंटक मोदी फौरन मौके पर पहुंची।
Also Read: राष्ट्रगान के सम्मान में भीगते रहे पीएम मोदी, देशभक्ति का अनोखा वीडियो हो रहा वायरल
यहां पूरी घटना दोपहर 2:45 बजे की बताई जा रही है आकाशीय बिजली गिरने से दीपक पिता केशव मेहरा 24 वर्ष, तेजप्रताप पिता शिव प्रताप 6 वर्ष, खेमवती पिता सुखदेव यादव 11 वर्ष की मौके पर मौत हो गई, इस घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार टमाटर का खेत दोनों बच्चों का ही है और दीपक मेहरा टमाटर खरीदने के लिए आया हुआ था। ऐसे में आकाशीय बिजली गिरने से तीनों चपेट में आ गए।