व्हाइट हाउस में PM मोदी ने बाइडन के साथ किया डिनर, अमेरिका की फर्स्ट लेडी को दिया 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: June 22, 2023

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका में राजकीय यात्रा का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन अमेरिकी समय के मुताबिक बुधवार को रात करीब 9 बजे PM मोदी प्राइवेट डिनर के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। यहां पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रपति बाइडेन और फर्स्ट लेडी ने उनका स्वागत किया।

व्हाइट हाउस में PM मोदी ने बाइडन के साथ किया डिनर, अमेरिका की फर्स्ट लेडी को दिया 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा आयोजित डिनर में पीएम मोदी शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने The Ten Principal Upanishads किताब के पहले एडिशन को भी राष्ट्रपति जो बाइडेन को गिफ्ट किया है। डिनर में बाजरा और राष्ट्रपति बाइडन के पसंदीदा व्यंजन भी शामिल थे। प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका की प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडेन को उपहार स्‍वरूप लैब में विकसित 7.5 कैरेट का हरे रंग का हीरा दिया है। इसकी तस्वीरें भी सामने आई है।

व्हाइट हाउस में PM मोदी ने बाइडन के साथ किया डिनर, अमेरिका की फर्स्ट लेडी को दिया 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए एक निजी रात्रिभोज का आयोजन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को उनकी मेजबानी करने के लिए शुक्रिया कहा है। डिनर में राष्ट्रपति का पसंदीदा व्यंजन आइसक्रीम और पास्ता भी शामिल था। बता दें कि, बाइडन एक निजी रात्रिभोज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी कर रहे हैं।

व्हाइट हाउस में PM मोदी ने बाइडन के साथ किया डिनर, अमेरिका की फर्स्ट लेडी को दिया 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड

Also Read – चीन में जबरदस्त विस्फोट, 31 लोगों की मौत, 7 घायल

पीएम मोदी ने जो बाइडेन को एक बॉक्स में 10 अलग-अलग चीजें गिफ्ट कीं। इसमें पंजाब का घी, राजस्थान का हाथ से बना सोने का सिक्का, चांदी का सिक्का, महाराष्ट्र का गुड़ और भयउ कई चीजें शामिल है। राष्ट्रपति जो बाइडन, जिल बाइडन ने पीएम मोदी के साथ संगीत का आनंद लिया। PM मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन और प्रथम महिला जिल बाइडन के साथ विशेष उपहारों का आदान-प्रदान किया।