भोपाल में होगा प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो, CM शिवराज ने तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं और सभी राजनीतिक दल भी सक्रिय नजर आ रहे हैं। प्रदेश की शिवराज सरकार भी कई बड़े ऐलान करके सभी को साधने का प्रयास कर रही है। वही कई दिग्गज नेता भी मध्यप्रदेश की जमीन पर पहुंच रहे हैं। अभी पिछले दिनों ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर आए थे।

अब 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देंगे। अब मध्यप्रदेश को एक साथ दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। दो और वंदे भारत ट्रेन की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को देने जा रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी राजधानी भोपाल की रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और यहां से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। जिसके चलते रानी कमलापति स्टेशन से इंदौर का सफर आसान हो जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल और शहडोल के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को इसकी तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के बूथ स्तर कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अधिकारियों से कहा कि तैयारी बेहतर तरीके से हो। इस बात का ख्याल रखें कि कहीं कोई चूक ना हो।

Also Read – खजराना गणेश मंदिर की दानपेटी से अब तक प्राप्त हुए 1 करोड़ 81 लाख, भक्तों ने दिल खोलकर किया दान

जानकारी के मुताबिक PM मोदी जिन दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। उसमें एक इंदौर तो दूसरी जबलपुर चलेगी। हालांकि अभी तक रेलवे की तरफ से किसी भी तरह का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अप्रैल 2023 को ही रानी कमलापति हजरत निजामुद्दीन के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। अधिकारियों की माने तो रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर दो पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें प्लेटफार्म नंबर 1 से इंदौर के लिए वंदे भारत ट्रेन रवाना होगी, जबकि जबलपुर के लिए प्लेटफार्म दो से चलेगी इसको लेकर तैयारी जोरों शोरों से चल रही है।