इंदौर। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है । उन्होंने कहा कि इस फिल्म के द्वारा हमारे जीवन के आराध्य ग्रंथ रामायण के पात्रों के साथ खिलवाड़ किया गया है। शुक्ला ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि ओम राउत के द्वारा निर्देशित फिल्म आदिपुरुष देशभर में रिलीज हो चुकी है । इस फिल्म में प्रभास राघव, कृति सेनन और सैफ अली खान के द्वारा मुख्य भूमिका का निर्वहन किया गया है।
हिंदी और तेलुगु दो भाषा में बनाकर तैयार की गई यह फिल्म एक साथ रिलीज की गई है । इस फिल्म में इस फिल्म के निर्माण में सहयोग देने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, असम और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तथा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री को धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया है। शुक्ला ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से भद्दे कंप्यूटर ग्राफिक का उपयोग करते हुए रामायण ग्रंथ के पात्रों के साथ खिलवाड़ किया गया है।
यह ग्रंथ हम लोगों का जीवन ग्रंथ है । हिंदू समाज के लिए रामायण और गीता सबसे पूज्य ग्रंथ है । ऐसे में के कथानक के साथ खिलवाड़ पूरे हिंदू समाज के साथ खिलवाड़ है। ऐसे में यह आवश्यक है कि मध्य प्रदेश सरकार इस फिल्म पर प्रदेश में प्रतिबंध लगाएं । इस फिल्म से हिंदू समाज की भावनाएं आहत हो रही है ऐसे में इस फिल्म का प्रदर्शन तत्काल रोका जाना आवश्यक है।