अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, चलेगी धूलभरी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

MP Weather : मध्यप्रदेश में एक सप्ताह के भीतर मानसून फिर से दस्तक दे सकता है, लेकिन कई जिलों में प्री मानसून का प्रभाव देखने को मिलेगा। वही साउथ ईस्ट यूपी के ऊपर साइक्लोन ‘बिपरजॉय’ और ट्रफ रेखा भी गुजर रही है, जिसके चलते कई जिलों में वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया गया है, वही अगले 2 से 3 दिन तक गर्मी का अनुभव भी बना रहेगा। इस बीच कई इलाकों में तेज हवा चल सकती है।

आज इन जिलों में वर्षा का अलर्ट

IMD Rainfall Alert Maharashtra Weather Update Forecast Mumbai Rains Today  16 October Barish Mausam - IMD Rain Alert: इन जिलों में आज रात होगी झमाझम  बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

MP मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में अरब सागर में बना बीपरजाय साइक्लोन तूफान पूर्व में बढ़ते गुजरात व महाराष्ट्र की तरफ जाएगा। इसके प्रभाव से दक्षिणी मप्र में हवाओं की रफ्तार से तीव्र रहेगी। इसके प्रभाव से सतना, सीधी, रीवा, सिंगरौली, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, बुरहानपुर, धार, देवास और छिंदवाड़ा में अगले 24 घंटे में साधारण बरसात हो सकती है। वही पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जबलपुर में 12 या 13 जून से मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा।

Also Read – इन राशिवाले जातकों की संपत्ति में होगी वृद्धि, बनेंगे धनलाभ के प्रबल योग, जीवन में आएगी खुशहाली

13 जून से फिर बदलेगा मौसम

अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी  किया अलर्ट - Ghamasan News

MP मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार से प्रदेश के अधिकांश जिलों में मेघ छाने और धूलभरी आंधी के साथ बरसात होने का दौर प्रारम्भ हो सकता है। 24 घंटे बाद अरब सागर में एक्टिव साइक्लोन तूफान बिपरजाय के अवशेषी असर से मौसम में परिवर्तन आएगा और आंधी-बारिश के संकेत बनेंगे। 13 जून से अरब सागर से आ रही नमी और जम्मू-कश्मीर में आगामी एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से ग्वालियर समेत अंचल में अधिकतर जगहों पर तेज आंधी और गरज के साथ बरसात हो सकती है।

पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर

Madhya Pradesh। मध्यप्रदेश में अगले 48 घंटों के बाद अच्छी बारिश के शुरू  होने के आसार, कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना

 

MP मौसम विभाग की मानें तो इंदौर में अगले दो से तीन दिन मेघ छाए रहेंगे और शाम के समय मामूली आंधी के अतिरिक्त धूलभरी आंधी के साथ बरसात होगी। भोपाल में सोमवार को तेज गर्मी तो 13 जून को मामूली बौछारों के आसार है। वही 14 और 15 जून को भी तेज गर्मी रहने की आशंका है। ग्वालियर में अगले तीन दिन तक टेंपरेचर में कमी की आशंका नहीं है। इस बीच दिन का टेंपरेचर भी 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के मध्य रहेगा। 15 जून को हिमालय में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने से आसमान में घने कलए मेघ छाने के साथ ग्वालियर समेत अंचल में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है।