Odisha Train Accident : शुक्रवार को ओडिशा में भीषण ट्रेन हादसा हो गया। जिसमें तीन ट्रेनें आपस में टकरा जाने से 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा इतना ज्यादा भीषण था कि अभी भी बचाव कार्य चल रहा है। बता दें कि, हादसे के बाद प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों की मदद की और उन्हें बाहर निकाला।
वहीं इस घटनाक्रम के बारे में न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कि स्थानीय व्यक्ति गणेश ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ उस समय वहां हादसे वाली जगह से दूर थे। लेकिन आवाज सुनकर फौरन ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और यहां का नजारा देखकर सब हैरान रह गए चीख-पुकार मची हुई थी।

Also Read: 288 मौत का जिम्मेदार कौन? क्या अब हम ट्रेन में भी सुरक्षित नहीं है?
ऐसे में सभी ने सहयोग करते हुए बड़ी संख्या में लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया। आगे जानकारी देते हुए गणेश ने बताया कि उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से 200 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर ऐसी बचाव के लिए चीख-पुकार मची हुई थी कि उनका सीना भी छलनी हो गया और उन्होंने बड़ी संख्या में बचाव कार्य शुरू किया।
#BalasoreTrainAccident | "I was nearby when this accident happened, we rescued around 200-300 people," says Ganesh, a local #OdishaTrainAccident pic.twitter.com/d8PkJNEPRY
— ANI (@ANI) June 3, 2023
गौरतलब है कि इस हादसे में हजारों की संख्या में लोग घायल हुए ऐसे में प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए बड़ी संख्या में लोगों को बचाने का कार्य किया। इतना ही नहीं अब बड़ी संख्या में लोग जरूरतमंदों के लिए ब्लड डोनेट करने के लिए अस्पताल में पहुंच रहे हैं। यह मानवता देखकर प्रशासन ने भी ऐसे लोगों की तारीफ की है।