राकेश टिकैत ने दिया पहलवानों का साथ, केंद्र सरकार से कहा- 9 जून तक बृजभूषण को गिरफ्तार करो वरना…

Share on:

बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और प्रदर्शनकारी पहलवानों के बीच तकरार देखते ही देखते बढ़ती जा रही है। बृजभूषण के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में पहलवानों का साथ देने के लिए अब खाप भी मैदान में उतर आई हैं।शुक्रवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुई खाप महापंचायत ने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की और सरकार को इस पर कार्यवाई के लिए 9 जून तक का समय दिया है। संघ नेताओं ने कहा अगर हमें 9 जून को जंतर मंतर पर बैठने नहीं दिया गया तो फिर आंदोलन का ऐलान किया जाएगा।

Farmer Leader Rakesh Tikait Gives 7-Day Deadline To Centre To Act ...

दरअसल यह मामला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के मुद्दे से जुड़े आंदोलन में उठाए जाने वाले आगे के कदमों पर विचार विमर्श करने के लिए खाप महा पंचायत की बैठक हुई। महापंचायत के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकट ने कहा की बृजभूषण की गिरफ्तारी होनी चाहिए। सरकार के पास कदम उठाने के लिए अब केवल 9 जून तक का समय है। अगर बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया गया तो देश भर में महापंचायत बैठक रखी जायेगी और आंदोलन को तेज किया जाएगा।

 

राकेश टिकैत ने बनाया प्लान

बयान में राकेश टिकैत ने कहा केंद्र सरकार के पास अब केबल 9 जून तक का समय है हम बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कोई समझौता नहीं करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम 9 जून को जंतर मंतर जाएंगे और देशभर में पंचायत करेंगे पहलवानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं और ब्रज भूषण शरण सिंह को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। हम हमारे देश की बेटियों के साथ खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

आपको बता दें, दो दिन अलग-अलग खाप और किसान संगठनों के प्रतिनिधि शुक्रवार को हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से जाट धर्मशाला में पहुंचे किसान संगठनों ने गुरुवार को यूपी में खाप महा पंचायत का आयोजन किया। जबकि पंजाब, हरियाणा में कई विरोध प्रदर्शन कर उन्होंने पहलवानों के साथ एक जुटता दिखाई। जिन्होंने बीजेपी सांसद बृजभान चरण सिंह पर महिला पहलवानों का यो उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।

 

 

 

 

पदक बहाने हरिद्वार गए थे पहलवान

मंगलवार को ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, एशियाई खेलों की गोल्ड मेडल विनर विनेश फोगाट और संगीता फोगाट जैसे शीर्ष पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक्शन नहीं लिए जाने की विरोध में हरिद्वार में हर की पौड़ी पहुंचे थे। ये सभी पहलवान मंगलवार को गंगा नदी में अपने पदक बहाने गए थे। लेकिन खाप और किसान नेताओं के समझाने पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। हालांकि प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों ने अपनी मांगे मानने के लिए पांच दिन का समय दिया है दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो FIR दर्ज की है। जिनमें पहले एक नाबालिक पहलवान के आरोपों के आधार पर है।

Read More: सरकार का बड़ा एलान, करोड़ों किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, अब 6 नहीं मिलेंगे 12 हजार रुपए