Stocks: आज हम एक ऐसे शेयर की बात करने वाले हैं जिसमें झुनझुनवाला फैमिली को महज1 दिन में ही तक़रीबन 300 करोड़ का प्रॉफिट मिला है। हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं। ये 1 फुट वेयर सेक्टर की Metro Brands नामक शेयर है। यहां आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय शेयर मार्केट में बिगबुल कहे जाने वाले बड़े निवेशकों को राकेश झुनझुनवाला अच्छा परफॉर्मेंस करते दिख रहे हैं और पिछले 1 वर्ष में इस कंपनी के शेयर ने अपने इन्वेस्टर्स को काफी अधिक रिटर्न दिया है तो आइए आज हम इस कंपनी के शेयर के विषय में जानते हैं पूरी डिटेल के विषय में तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं। Metro Brands लिमिटेड कंपनी के शेयर के विषय में और आपको बता दें कि इस कंपनी का बाजार कैप 25.81टी करोड़ रुपए है।
और वही इस कंपनी के 52 वीक हाई में इस कंपनी के शेयर 52 वीक हाई में 964 रुपए के उच्चतर स्कोर को छुआ है और वही इस कंपनी के शेयर 52 वीक लो में इस कंपनी के शेयर 942 के न्यूनतम स्कोर को छुआ है। दोस्तों आप सभी को बता दें कि मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड कंपनी का IPO 24 दिसंबर 2021 में प्रस्तुत हुआ था और वहीं आप सभी को बता दे जब इस कंपनी का IPO प्रस्तुत हुआ था तब इस कंपनी के शेयर का दाम बहुत ही कम था। आपको बता दें कि IPO की लॉन्चिंग पर इस कंपनी के शेयर का मूल्य 470 पर लांच हुआ था।
Also Read – Interesting Gk Question: किस राजा ने अपनी ही मां से शादी कर ली थी, जानें इतिहास के कारनामे
Metro Brands Share: इस हफ्ते के बुधवार के व्यवसायिक दिन को इस इंडस्ट्री के शेयर लगभग 9% की तीव्रता से आगे बढ़ गए, जिससे इंडस्ट्री के शेयर लगभग 954 पर बंद हुए।आपको बता दे कि कंपनी के स्टॉक में तीव्रता की वजह जारी किए गए तिमाही परिणाम हैं, और इस तिमाही रिजल्ट्स में यह देखने को मिला कि कंपनी के सेल्स लगभग 30% तक ऊपर चढ़ चुके हैं, और तो और जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी को लगभग कल 81 करोड़ का मुनाफा भी हुआ है।
वहीं इसी के साथ आप सभी को बता दें कि IPO की लॉन्चिंग पर जिन इन्वेस्टर्स ने इस कंपनी के शेयर को खरीद लिया होगा और अब तक रोक कर रखा होगा उनको कंपनी ने अभी तक 102% का वापस दे दिया है।
इसी दौरान इस कंपनी के शेयर बीते 1 वर्ष में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते दिख रहे हैं और बीते 1 वर्ष में इस कंपनी के शेयर सतत 81% ऊपर की तरफ उठे हैं। वही पिछले 6 माह में इस कंपनी के शेयर निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते दिख रहे हैं और बीते 6 महीनों में इस कंपनी के शेयर 17% की तरफ आगे बढ़े हैं।