मंदसौर : शासन ने नेट मीटरिंग सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए दूसरे चरण में 40 फीसदी तक सब्सिडी की घोषणा की है। उपभोक्ता अपने घर, बहुमंजिला रहवासी इमारत की छतों का सदुपयोग कर बिजली उत्पादन कर सकते है, इससे उनके घर का बिल भी कम हो जाएगा।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के मुख्य अभियंता श्री एसएल करवाड़िया ने बताया कि प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देशन में कंपनी क्षेत्र में नेट मीटरिंग सौर ऊर्जा को सतत बढ़ावा दिया जा रहा है। शासन के आदेशानुसार नेट मीटरिंग प्रोत्साहन योजना के दूसरे चरण में 15 मैगावाट क्षमता के संयंत्र लगाने पर कार्य हो रहा है। इसके लिए इंदौर समेत सभी 15 जिलों में उपभोक्ताओं से संपर्क कर योजना की जानकारी दी जा रही है।
श्री करवाड़िया ने बताया क नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के आदेशानुसार 10 किलोवाट क्षमता के घरेलू उपभोक्ताओं को 40 फीसदी तक सब्सिडी मिलेगी। ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के 500 किलोवाट क्षमता संयंत्र पर 20 फीसदी सब्सिडी प्राप्त होगी। इच्छुक उपभोक्ता मप्रपक्षेविविकं की वेबसाइट WWW.MPWZ.CO.IN या समीप के बिजली वितरण केंद्र, जोन, संभागीय कार्यालय पर संपर्क कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
इतने उपभोक्ता ले रहे लाभ
अभी इंदौर में 850 स्थानों पर नेट मीटरिंग सौर ऊर्जा संयंत्र से बिजली बनाई जा रही है। कंपनी क्षेत्र में कुल 1750 उपभोक्ता अपनी छतों पर पैनल लगाकर इस्तेमाल से बिजली तैयार कर रहे हैं। कंपनी क्षेत्र में नेट मीटर संयंत्रों की कुल क्षमता 36 मैगावाट से ज्यादा है।