IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ बरसेंगे बादल, होगी ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Share on:

IMD Alert: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में पिछले कई दिनों से तापमान में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसी दौरान बुधवार को दिल्ली का निरंतर 46 डिग्री से ऊपर पहुंच गया था। दरअसल दिल्ली और आस पास के इलाकों में जनता को गर्मी से राहत मिली है। न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। दिन में बारिश और आंधी की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी कर दी गई है। मौसम एजेंसी स्काईमेट ने बताया कि आज गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर और बिजनौर आदि उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश और हल्की आंधी की संभावना है। वहीं उत्तरी दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश के साथ आंधी की चेतावनी जारी कर दी है।

दिल्ली में होगी धूलभरी बारिश

फ‍िर बना चक्रवाती दबाव मध्‍य भारत में भारी बारिश का अलर्ट यूपी बिहार में  वज्रपात से 50 की मौत - Weather Update : A cyclonic circulation lies over  northwest Bay of Bengal

 

आपको बता दें भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने जारी पूर्वानुमान में बताया हैं कि दिल्ली में आज भी सुबह से ही धूलभरी आंधी चली और कई स्थानों पर बारिश हुई। जिससे भीषण गर्मी से फौरन राहत मिली है। सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम टेंपरेचर 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो वहीं सामान्य से एक डिग्री कम है। सर्वाधिक टेंपरेचर भी 34.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो पहले की तुलना में पांच डिग्री कम है। IMD के मुताबिक अगले दो-तीन दिन बारिश होने की प्रबल आशंका बनी हुई है और इसके चलते टेंपरेचर में भी और कमी देखने के लिए मिली है।

Also Read – Saif Ali Khan को लेकर आई बेहद बुरी खबर, एक्ट्रेस करीना का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

बादलों और हवा से पांच डिग्री लुढ़का दिल्ली NCR में टेंपरेचर

weather forecast today live updates 23 june 2022 thursday aaj ka mausam up  delhi bihar jharkhand monsoon news prt | Weather Forecast Update: बंगाल,  अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह समेत इन जगहों

दिल्ली-NCR में बुधवार को लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली। रात्रि के समय मौसम साधारण सा ठंडा अनुभव हुआ। बादलों का आवागमन और धूल भरी हवा ने टेंपरेचर गिरा दिया। 43 डिग्री से ऊपर चल रहा पारा पांच डिग्री तक लुढ़क गया। सर्वाधिक टेंपरेचर साधारण से पांच डिग्री कम 34.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से गुरुवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया।
weather forecast today IMD alert aaj ka mausam 20 september 2022 delhi up  punjab haryana monsoon weather news | Weather Updates: दिल्ली-NCR में  बारिश, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम; IMD

गुरुग्राम में 27 मई तक तेज हवा और वर्षा की आशंका जाहिर की गई

वहीं कई दिन की उमस के बाद बुधवार को मौसम ने एक बार फिर पलटी मारी। मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को धूप का कहर कम रहा और आकाश में मामूली मेघ भी छाए रहे। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम स्पेशलिस्टों के अनुसार, 25 से लेकर 27 मई तक गरज के साथ तीव्र रफ्तार से हवाएं चलने और बरसात की आशंका व्यक्त की गई है।

बारिश ने मचाई तबाही, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर 5 KM लंबा जाम,  फरीदाबाद में 7 घंटे से वर्षा - weather jam on Delhi Gurugram Expressway  Flood like situation in Firozabad lclp ...

25 से 27 मई तक सर्वाधिक टेंपरेचर 33 से 41 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका बताई जा रही है। जबकि न्यूनतम टेंपरेचर के 23 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अंदेशा व्यक्त किया गया है। इस बीच 51 प्रतिशत तक आर्द्रता परिवेश में रह सकती है। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम स्पेशलिस्टों डॉ. मंजीत सिंह के अनुसार इस बीच पश्चिमी विक्षोभ की एक्टिविज्म की वजह से मध्यम वर्षा हो सकती है। 25 मई को गरज के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है। यही परिस्थिति 26 और 27 मई के लिए कही जा रही है। इसको देखते हुए किसानों को राय दी गई है कि वह फसल का उचित प्रबंधन करें।