Mahakumbh 2025: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेला 2025 को भव्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को कहा गया है कि महाकुंभ मेला 2025 का में लोगो और थीम जल्द से जल्द डिसाइड व बना ली जाए। साथ ही प्रयागराज में पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न मंदिरों के सौंदर्यीकरण के अलावा उसके प्रचार-प्रसार और आने वाले भक्तों के लिए नागरिक सुविधाओं का विकास करने पर जोर दिया जाएगा।
योगी सरकार की तैयारियों को देखते हुए यह तो साबित हो रहा है कि हर बार की तरह 2025 में होने जा रहे महाकुंभ को भी हृदय स्तर पर आयोजित करने के लिए वह बेहद उत्साहित है। महाकुंभ 2025 में देश और दुनिया से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की बुनियादी जरूरतों के साथ ही सरकार ने भारतीय और दिव्य महाकुंभ का दर्शन भी कराएगी।
महाकुंभ मेले को लेकर जो निर्देश दिए गए हैं उनमें शामिल है भारद्वाज आश्रम, द्वादश माधव मंदिर, नाग वासुकी मंदिर, दशा। मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, अलोपशंकरी मंदिर, महादेव मंदिर, पंचकोशी परिक्रमा पथ के अंतर्गत आने वाले सारे मंदिर, कोटेश्वर महादेव मंदिर,कल्याणी देवी, डिजिटल कुंभ म्यूजियम, तक्षक तीर्थ, करछना,अक्षयवट पलापुरी मंदिर, हनुमान मंदिर, फ्लोटिंग जेटी और रेस्टोरेंट, राही इलावर्त होटल, त्रिवेणी दर्शन और तीन प्रवेश द्वारा को सौंदर्यीकरण कराने को कहा गया हैं। इसके अलावा महाकुंभ 2025 के प्रचार प्रसार के लिए पर्यटन साहित्य का प्रकाशन करने, प्रयागराज में अस्थाई टेंट कॉलोनी की स्थापना करने , आधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्थाई बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर पर्यटन सूचना केंद्र बनाने के निर्देश दिए हैं।