कोरोना रिपोर्ट पर आया नुसरत जहां का रिएक्शन, कहा- टेस्ट हुआ नहीं और…

Ayushi
Published on:

टीएमसी संसद और बंगाली सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस नुसरत जहां आए दिन सुर्ख़ियों में रहती है। वह एक बार फिर सुर्ख़ियों में छाई हुई है। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस को लेकर खबरें आई थीं कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है। ऐसे में कई कार्यक्रम रद्द कर दिया गए थे। लेकिन अब बताया जा रहा है कि इन ख़बरों पर अब खुद नुसरत ने प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबरों से इनकार किया है। साथ ही नुसरत ने ये दावा भी किया है कि अभी तक उन्होंने अपना कोरोना वायरस का टेस्ट कराया ही नहीं है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि मुझे बुखार था, जिसके लिए डॉक्टर ने मुझे वायरल फीवर के लिए दवाई भी दी थी। लेकिन, डॉक्टर ने अभी तक मुझे कोरोना वायरस का टेस्ट कराने के लिए नहीं कहा।

जब डॉक्टर ने मुझे टेस्ट कराने के लिए कहा ही नहीं और मैंने टेस्ट कराया ही नहीं तो मैं पॉजिटिव कैसे हो सकती हूं। मैं जल्द ही टेस्ट कराऊंगी और रिपोर्ट आने पर इसके बारे में बताऊंगी भी। जानकारी के अनुसार, बीतें दिनों ये कहा गया था कि एक्ट्रेस कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। जिसके बाद उन्होंने अपने तमाम प्रोग्राम कैंसिल कर दिए हैं। वहीं अब खुद नुसरत जहां ने इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। इससे पहले एक्ट्रेस और उनके पति निखिल जैन के बीच खटपट की खबरें भी सामने आई थी। जिस पर अभी उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।