कोरोना में गरीबों के लिए भगवान बनकर उतरे सोनू सूद हाल ही में किसान आंदोलन का समर्थन करते नजर आए हैं। वह अभिनय की दुनिया में अपना लोहा मनवाने के साथ-साथ एक अच्छे रहम दिल इंसान के तौर पर भी सामने आए हैं। उन्होंने लॉकडाउन में लोगों की काफी मदद की है। जिसके बाद से ही उन्हें भगवान का दर्जा मिलने लगा है। ऐसे में अभी तक भी लोग उनसे मदद की गुहार लगते रहते हैं। अभी तक भी ये सिलसिला जारी है।
अब से न घर बिकेगा न ज़मीन।
आज से इलाज शुरू। @IlaajIndia @SoodFoundation https://t.co/uN1OJz4K9v— sonu sood (@SonuSood) February 27, 2021
अभी हाल ही में एक शख्स ने सोनू से कुछ ऐसा मांग लिया जिसका जवाब एक्टर ने कुछ अलग अंदाज़ में दिया है। दरअसल, कई बार ये फरमाइश ऐसी होती हैं जिन्हें सोनू सूद पूरी नहीं कर पाते हैं। वजह सिंपल होती है- वो शख्स जरूरतमंद नहीं होता। ये मामला भी ठीक ऐसा ही है। इस मामले में शख्स ने सोनू से नए फोन की मांग की है। लेकिन सोनू सूद ने इसे साफ मन कर दिया है।
जी हां, सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बताया कि उसने अपने दोस्तों के सामने मां की कसम खाई है कि वो एक अच्छा फोन लेकर रहेगा। ये फ़ोन उसे किसी भी कीमत पर चाहिए। जिसकी वजह से उसने सोनू सूद से गुहार लगाई है। अब उस यूजर के ट्वीट पर एक्टर ने दिल जीतने वाली बात कह दी है। दरअसल, सोनू सूद ने का है कि मां की कसम खाकर किसी की मदद कर दे भाई, मां ज्यादा दुआएं देगी। फोन तो सबके पास है। दुआएं किसी-किसी के पास। सोनू सूद का ये ट्वीट वायरल हो गया है। उन्होंने बिना किसी का दिल दुखाए इतनी बड़ी बात कह दी है।