Karnataka Election 2023 Live Updates: कर्नाटक चुनाव में मतदान खत्म होने के बाद शाम होते ही एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ चुके है. एग्जिट पोल के अनुसार कर्नाटक में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है वहीं नतीजों के मुताबिक बीजेपी को करारी हार मिलती हुई नजर आ रही है. आपको बता दे कि 224 सीटों वाले कर्नाटक में कांग्रेस को 122 से 140, बीजेपी को 62 से 80 और जेडीएस को 20 से 25 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, 3 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं. बता दे कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे 13 मई को आने वाले हैं.
गौरतलब है कि आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब 224 सीटों के लिए मतदान हुआ, जिसके नतीजे 13 मई को आएंगे। वहीं चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 2613 उम्मीदवारों में 2427 पुरुष और 185 महिलाएं हैं। प्रदेश में 5,30,85,566 करोड़ मतदाता हैं। जिनमें 2,66,82,156 पुरुष और 2,63,98,483 महिला मतदाता है। इसके अलावा 4,927 वोटर्स अन्य कैटेगरी के हैं।
अब बात करें ताजा आंकड़ों की तो, कर्नाटक में दोपहर 3 बजे तक 52.03 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चूका है। बताया जा रहा है कि शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी उसके बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक कुल मतदान 37.25% दर्ज किया गया था।
https://twitter.com/ANI/status/1656216410203492352?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1656216410203492352%7Ctwgr%5E3a8ad306a30485f5e804099fe4ba901bd901ea59%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fnational-karnataka-vidhan-sabha-chunav-2023-live-news-updates-karnataka-assembly-election-2023-voting-lb-8084737
इस बीच अपना वोट डालने पहुंचे कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने बेंगलुरु में अपना वोट डाला और कहा, हर व्यक्ति के अपने मुद्दे होते हैं और उसके अनुसार मतदान करना चाहिए। मैं यहां एक सेलिब्रिटी के तौर पर नहीं आया हूं, मैं यहां एक भारतीय के तौर पर आया हूं और यह मेरी जिम्मेदारी है।’ गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक कुल मतदान 37.25% दर्ज किया गया था।