इंदौर : रहली विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण एवं कुटीर ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा प्रतिवर्ष सामूहिक पुण्य विवाह समारोह में जब हिन्दू बेटियां सात फेरे लेती है तो उसी समारोह में मुस्लिम बेटियों का निकाह भी होता है।
उसी परम्परा का निर्वाहन करते इस 20 वें (पार्ट 2) पुण्य विवाह समारोह में उसी परिसर जहाँ वेद उचारण एवं हिन्दू रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुए वही 32 जोडो का निकाह भी संपन्न हुआ। यही सामाजिक सौहार्द की यह परंपरा रहली विधानसभा में विगत कई वर्षों से चली आ रही हैं।