बढ़ती महंगाई से आम लोगों को बड़ी राहत, LPG गैस सिलेंडर के दाम हुए कम, जानिए नए रेट

Simran Vaidya
Published on:

LPG Cylinders Price: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दामों में बड़ा बदलाव कर दिया है। आज से 19 किलोग्राम कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दामों में 171.50 रूपए तक की भारी कटौती कर दी है। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में आज से 19 किलो वाले कमर्शियल LPG Cylinders की खुदरा बिक्री कीमत 1856.50 रुपए हो गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस वर्ष एक मार्च को कमर्शियल LPG सिलेंडरों की प्राइस में 350.50 रूपए प्रति यूनिट और घरेलू LPG सिलेंडरों के दामों कीमतों में 50 रूपए प्रति यूनिट की वृद्धि की थी।

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बता पिछले माह 1 अप्रैल को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रूपए की कमी की गई थी। इससे पहले पेट्रोलियम और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस वर्ष भी एक मार्च को वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडरों की प्राइस में 350.50 रूपए और घरेलू LPG सिलेंडरों की प्राइस में 50 रूपए की वृद्धि की थी।

Also Read – वर्षों बाद बनने जा रहा है बेहद ही दुर्लभ नवपंचम राजयोग, इन राशियों की लगेगी लॉटरी, अचानक हो जाएंगे मालामाल, खुलेंगे सफलता के सभी द्वार

दामों में संशोधन के बाद जानें अपने शहर का रेट

LPG Price in UP LPG commercial gas cylinder prices, lucknoq, agra, deharadun lpg rate LPG Price: चुनावी मौसम में बड़ा तोहफा, एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर के कम हुए दाम, जानें- अपने जिले का रेट

दरअसल आपको बता दें कि हर प्रत्येक की फर्स्ट डेट तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां LPG गैस सिलेंडर की नवीन प्राइस निर्धारित करती हैं। कमर्शियल सिलेंडर के मूल्यों में कटौती के बाद कोलकाता में कमर्शियल LPG सिलेंडर का दाम 1960.50 रूपए, मुंबई में 1808.50 रूपए और चेन्नई में 2021.50 रूपए हो गया है।