रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, MP में मई से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, रूट-शेड्यूल रहेगा इस प्रकार, इन जिलों को मिलेगा लाभ

Simran Vaidya
Published on:

MP Railway: मध्य प्रदेश के रेल पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज। आपको बता दे कि मई में 2 गर्मी की खास ट्रेन चलने वाली है, वहीं 16 मई को इंदौर से भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन विदाई लेगी। इसके अतिरिक्त 6 महीने के भीतर श्योपुर ब्राडगेज रेखा पर ग्वालियर से जौरा तक मेमू रेल भी चलाई जाएगी, इसके लिए ग्वालियर-श्योपुर ब्राडगेज रेखा परियोजना का काम बड़ी रफ़्तार से चल रहा है। इधर ईस्ट कोस्ट रेलवे के संमबलपुर रेल मंडल के टिटलागढ़ – लाखोली रेलवे स्टेशन के मध्य ब्रिज का काम किया जाएगा, जिसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाली कई ट्रेनों के रास्ते एक और दो मई को परिवर्तित किए गए है।

MP से चलने वाली गर्मी की खास ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 01039 पुणे-दानापुर वीकली एक्सप्रेस स्पेशल 6, 13, 20, 27 मई के अतिरिक्त 3, 10, 17 जून 2023 (शनिवार) को पुणे स्टेशन से चलेगी। यह कोच वहां से शाम 7:55 बजे चलकर नेक्स्ट डे दोपहर में 12:00 बजे इटारसी पहुंचेगी। यहां से 10 मिनट बाद वापसी लेकर तीसरे दिन सुबह 4:30 बजे दानापुर स्टेशन रवाना होगी।
  • रेल नंबर 01040 दानापुर-पुणे स्पेशल 8, 15, 22, 29 मई के साथ 5, 12, 19 जून 2023 (सोमवार) को दानापुर स्टेशन से सुबह 6:30 बजे रवानगी लेगी। यह ट्रैन देर रात्रि 1:40 बजे इटारसी पहुंचेगी और पांच मिनट पश्चात रवानगी लेकर शाम 5:35 बजे पुणे स्टेशन आएगी। कुल 22 कोच की यह खास ट्रेन आते-जाते समय दोनों डायरेक्शन में MP के खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना आदि स्टेशनों पर ठहरेगी।

Also Read – Gold-Silver Price Today: सोना एक बार फिर हुआ सस्ता, चांदी के दामों में भी आई भारी गिरावट, जानें आज के लेटेस्ट रेट

इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

  • आपको बता दें कि आज 30 अप्रैल को तिरुपति से चलने वाली 17482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस रायपुर- टिटलागढ़ की जगह पर बदला गया मार्ग टिटलागढ़-सम्बलपुर-ईब-बिलासपुर से होकर चलेगी।
  • 1 मई 08527/ 08528 रायपुर – विशाखापत्तनम स्पेशल पैसेंजर और रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर-जूनागढ़ स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी। 2
  • मई को जूनागढ़ से चलने वाली 08276 जूनागढ़ – रायपुर स्पेशल यात्री ट्रेन की सहूलियत भी पैसेंजर्स को नहीं मिलेगी।

16 मई से चलेगी भारत गौरव टूरिस्ट रेल

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 16 मई से मध्यप्रदेश के तीर्थ पैसेंजर्स के लिए भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड पर्यटक कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा भारत गौरव टूरिस्ट रेल चलाई जाएगी। यह ट्रेन इंदौर, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए वापसी करेगी।

     

  • यह इंदौर से पुरी-गंगासागर भव्य काशी सफर के लिए विदाई लेगी और टोटल 10 दिनों के इस ट्रैवल में पुरी, गंगासागर, कोलकाता, बैद्यनाथ, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय प्लेस का भ्रमण करवाएगी।

     

  • इसके लिए पैसेंजर्स को 17 हजार 600 रूपए प्रत्येक व्यक्ति (स्टैण्डर्ड केटेगरी) का व्यय उठाना होगा। इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात्रि आहार समेत नान AC स्टैण्डर्ड होटल में रात में ठहरने और सोने की सहूलियत दी जाएगी।

     

  • टूरिस्ट को स्थानीय सैर के लिए नान AC यात्री बसों की फैसिलिटी प्रदान की जाएगी। टिकिट चार्जेज में ही टूरिस्ट को चार लाख रूपए का एक्सीडेंट इंश्योरेंस भी शामिल रहेगा। इंट्रेस्टेड टूरिस्ट इसकी बुकिंग आइआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट www.irctctourism.com पर या प्राधिकृत एजेंट से करा सकेंगे।

    इन ट्रेनों को निशातपुरा पर मिल सकता है हॉल्ट

    इंदौर जम्मू मालवा एक्सप्रेस

    इंदौर हावड़ा एक्सप्रेस

    भोपाल बीना मैमू

    इंदौर राजेंद्र नगर एक्सप्रेस