DM ने 90 प्राइवेट स्कूलों पर की बड़ी कार्रवाई, लगाया 1-1 लाख का जुर्माना, जानिए वजह

ashish_ghamasan
Published on:

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा के प्राइवेट स्‍कूलों पर डीएम मनीष कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम मनीष कुमार ने नोएडा के 90 प्राइवेट स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 1-1 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है। जानकारी के मुताबिक, हाईकोर्ट ने प्राइवेट स्‍कूलों को आदेश दिया था कि कोरोना काल में वसूली गई फीस का 15 फीसदी पैरेंट्स को लोटा दे, लेकिन इन स्‍कूलों ने आदेश का पालन नहीं किया इस वजह से जिले के डीएम ने उन पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

DM नोएडा मनीष कुमार ने स्कूलों पर कठोर कार्रवाई करते हुए सभी स्कूलों को 10 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है। सिर्फ इतना ही नहीं डीएम मनीष कुमार ने निर्देश देते हुए कहा है कि अगर आदेश का अनुपालन नहीं हुआ तो निजी विद्यालयों को 5-5 लाख रुपये देने होंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, जिन स्‍कूलों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें जिले के नामचीन स्‍कूल भी शामिल हैं।

Also Read – बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में DRG के 10 जवान शहीद

बता दें कि, हाईकोर्ट ने माना था कि लॉकडाउन के समय स्‍कूल केवल टीचिंग फीस के अलावा और कोई भी फीस मांगने के हकदार नहीं थे। इसके बाद कलेक्टर द्वारा स्कूलों को नोटिस जारी कुए गए थे। अब इन सभी सभी स्कूलों पर 1-1 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है।