भोपाल: बीते कुछ सालों से मुगल काल में रखे मुस्लिम नामों वाली जगह का काम बदलने का सिलसिला चल रहा है। उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद को प्रयागराज, मध्यप्रदेश में भोपाल को भोजपाल, यहां के हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति स्टेशन किया। इसी क्रम में भोपाल में एक और जगह का नाम बदल दिया गया है।
नगर निगम की बैठक में नाम हुआ तय
दरअसल, भोपाल नगर निगम ने बरखेड़ा पठानी के नाम को बदलकर हमारे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री नगर नाम रख दिया है। नगर निगम आयुक्त के द्वारा दिए आदेश के अनुसार बरखेड़ा पठानी का नाम नगर निगम परिषद की बैठक में हमारे पूर्व पीएम स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर लाल बहादुर शास्त्री नगर करने का प्रस्ताव सभी की सम्मति से पारित हुआ है।
इस नाम से जाना जाएगा इलाका
अब भोपाल में स्थित बरखेड़ा पठानी को लाल बहादुर शास्त्री नगर के नाम से जाना जाएगा। वहीं, आपको बता दें कि एमपी सरकार इससे पहले भी कई जगहों के नाम बदल चुकी है जैसे कि भोपाल के इस्लाम नगर के नाम को बदलकर जगदीशपुर कर दिया था। वहीं, जिले सीहोर के नरसुल्लागंज के नाम को भेरूंदा कर दिया था। जबकि होशंगाबाद के नाम को चेंज कर के नर्मदापुरम किया जा चुका है।
वहीं, बता दे कि यह नाम बदलने का सिलसिला केवल मध्यप्रदेश में है नही है। बल्कि बीजेपी की सत्ता वालें कई राज्य इन नाम बदलने की लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन, इन राज्यों से भी सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में नाम बदलने का दौर देखा गया है।