भारत के इस प्रदेश को मिला सबसे खुशहाल राज्य का खिताब, साक्षरता में भी सबसे आगे

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: April 19, 2023

भारत का पूर्वोत्तर हिस्सा अपनी संस्कृति और ख़ूबसूरती के लिए सभी के दिलों में ख़ास जगह रखता है। हर किसी का सपना होता है कि अपने जीवन में एक बार पूर्वोत्तर की खूबसूरती को एक बार अपनी आँखों से जरूर देखना चाहता है। लेकिन इन सबके साथ अब आप पूर्वोत्तर के मिजोरम में एक और वजह से जाना चाहेंगे।

जी हाँ, हाल ही में गुरुग्राम में मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर राजेश पिलानिया द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार, मिजोरम देश का सबसे खुशहाल राज्य है। स्‍टडी 6 मापदंडों को आधार बनाकर तैयार की गई है। इसके साथ ही मिजोरम देश में 100 प्रतिशत साक्षरता हासिल करने वाला दूसरा राज्य है, जो मश्किल परिस्थतियों के वावजूद युवाओं को अवसर प्रदान करता है।

भारत के इस प्रदेश को मिला सबसे खुशहाल राज्य का खिताब, साक्षरता में भी सबसे आगे

इस रिपोर्ट में परिवार के रिश्तों, काम से जुड़े मुद्दों, सामाजिक मुद्दों, धर्म, खुशी पर कोरोना वायरस के प्रभाव और शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य सहित 6 मापदंडों को आधार बनाया गया था। बता दें, पूर्वोत्‍तर के 8 राज्‍य असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड, और सिक्किम हैं। लेकिन सिक्किम को छोड़कर बाकी सभी राज्य आपस में जुड़े हुए है जिस वजह से इन्हें 7 सिस्टर्स भी कहा जाता है।

Also Read : MP में बनाया जाएगा नया जुआं एक्ट, चिटफंड में डूबा पैसा लौटाने के लिए बनेगा पुलिस का विशेष सेल, CM शिवराज ने की घोषणा

इस रिपोर्ट में यह बात भी सामने आयी है कि लिंग की परवाह किए बिना मिजो समुदाय का हर बच्चा जल्द से जल्‍द कमाना शुरू करना चाहता है। यहां पर युवाओं को आमतौर पर 16 से 17 साल की उम्र के आसपास रोजगार म‍िल जाता है। साथ ही यहाँ के लोग सभी कामों को बराबर महत्व देते है।