बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के घर कल ही किलकारी गुंजी है। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। उसका जन्म होते ही सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल होने लग गई। साथ ही फैन्सों द्वारा बधाइयों का सिलसिला भी अभी तक जारी है। ऐसे में सभी फैंस करीना के दूसरे बेटे की झलक देखने को बेसब्री से तैयार है। जहां सभी फैंस न्यू बॉर्न बेबी की तस्वीर देखने को काफी उत्सुक है वहीं हाल ही में रणधीर कपूर ने एक बड़ी बात कही है।
बताया जा रहा है कि एक इंटरव्यू के दौरान रणधीर ने घर में आए नए मेहमान को लेकर बताया है कि वह किस पर गया है। उन्होंने बताया है कि बच्चा ना सैफ पर गया है और ना ही करीना पर, बल्कि बेबी ब्वॉय में तो तैमूर अली खान की झलक दिख रही है। वहीं उन्होंने बताया है कि मुझे तो सारे बच्चे एक जैसे ही लगते हैं। हर कोई कह रहा है कि ये बच्चा अपने बड़े भाई तैमूर जैसा दिख रहा है। दरअसल, अब रणधीर अगर कह रहे हैं कि बच्चा तैमूर जैसा दिख रहा है तो मतलब साफ है कि नया मेहमान भी क्यूटनेस की सारी हदें पार करने वाला है।
जानकारी के मुताबिक, नए बच्चे के आने की खबर सोशल मीडिया पर करीना और सैफ द्वारा दी गई। करीना ने बताया कि It’s a Boy वहीं सैफ ने लिखा करीना और बच्चा स्वस्थ हैं। वहीं इन सब के बाद अब बच्चे के नाम को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चाएं हो रही है। कहने को करीना-सैफ ने तो इस पर कुछ नहीं बोला है, लेकिन उन्हें अब कई तरह के सुझाव दिए जा रहे हैं। दरअसल, तैमूर के नाम के बाद काफी ज्यादा विवाद हुआ है इसलिए इस बार बच्चे का नामकरण काफी सोच समझ कर किया जाएगा।