कैलाश विजयवर्गीय की बढ़ी मुश्किलें, महिला कांग्रेस ने जारी किया मानहानि नोटिस

mukti_gupta
Published on:

महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने हाल ही में महिलाओं के कपड़ों को लेकर बयान दिया था। जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। आज इंदौर शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष साक्षी शुक्ला डागा ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव को मानहानि का नोटिस भेजा है।

दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को एक कार्यक्रम ने सम्बोधन के दौरान बयान दिया था विजयवर्गीय ने लड़कियों के भद्दे पहनावे और नशा करने पर उन्हें शूर्पनखा जैसा बताया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था- पढ़े-लिखे नौजवानों, बच्चों को झूमते हुए देखता हूं तो सच में ऐसी इच्छा होती है कि पांच-सात ऐसी दूं कि उनका नशा उतर जाए। सच कह रहा हूं, भगवान की कसम।

Also Read : आखिर ऐसा क्या कर दिया सलमान ने की भीड़ उन ही के पीछे लग गई?

कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान के बाद मानहानि का नोटिस में लिखा गया कि अन्य महिलाओं का अपमान हुआ है। नोटिस में कहा गया है कि राजनीतिक संरक्षण के चलते नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। कोई रोकने वाला नहीं है। पुलिस प्रशासन नतमस्तक है और विजयवर्गीय महिलाओं पर आरोप लगा रहे हैं। नोटिस में विजयवर्गीय से तीन दिन में सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए खेद व्यक्त करने को कहा है।