Indore News: आयुक्त ने किया शिविर का औचक निरीक्षण, दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

Ayushi
Published:

इंदौर: आयुक्त प्रतिभा के निर्देश पर आज निगम द्वारा नागरिको की सूविधा के लिए जलप्रदाय से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर समस्त सभी वार्डो में दिनांक 18 फरवरी से 24 फरवरी सात दिवस तक लगाये जावेंगे जिसमें नवीन नल कनेक्शन लेने, गंदे पानी की शिकायतें, लिकेज व रेस्टोरेशन के कार्य, पाईप लाईन लिकेज, बोरिंग/हेण्डपम्प सुधारने आदि की शिकायते प्राप्त की जाकर उनका यथोचित निराकरण निर्धारित समय सीमा में किया जावेगा।
आज यहां पर लगेंगे शिविर

आज शिविर के दौरान कुल – शिकायत/आवेदन प्राप्त हुए जिन पर निर्धारित समय सीमा में निराकरण करने के आयुक्त द्वारा निर्देश दिये गये। अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बताया कि कल दिनांक 19 फरवरी को जिन स्थानों पर शिविर लगाया जावेगा वह स्थान झोन 01 वार्ड 07 जिन्सी पानी की टंकी, झोन 02 वार्ड 67 जयराम नगर पानी की टंकी, झोन 03 वार्ड 57 मल्हार आश्रम टंकी, झोन 04 वार्ड 11 भागीरथ पुरा टंकी, झोन 05 वार्ड 22 बजरंग नगर टंकी, झोन 06 वार्ड 25 में 4 नम्बर टैेंक नंदानगर, झोन 07 वार्ड 31 झोनल कार्यालय, झोन 08 वार्ड 35 झोनल कार्यालय, झोन 09 वार्ड 45 अंबेडकर टंकी, झोन 10 वार्ड 39 हारुन कालोनी टंकी, झोन 11 वार्ड 49 महावीर नगर टंकी, झोन 12 वार्ड 61 पगनीसपागा टंकी, झोन 13 वार्ड 77 रानीबाग टंकी, झोन 14 वार्ड 82 हवाबंगला टंकी, झोन 15 वार्ड 71 द्रविड नगर टंकी, झोन 16 वार्ड 03 नगीन नगर टंकी, झोन 17 वार्ड 19 झोनल कार्यालय, झोन 18 वार्ड 52 झोनल कार्यालय 94 टंकी, झोन 19 वार्ड 50 झोनल आॅफिस स्कीन नं0 140 पर उक्त शिविर लगाया जावेगा।

Indore News: आयुक्त ने किया शिविर का औचक निरीक्षण, दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

शिविर का किया औचक निरीक्षण

आज आयुक्त पाल द्वारा झोन 11 के अंतर्गत बडी ग्वालटोली, लालाराम नगर स्थित कम्युनिटीहाॅल में लगाये गये शिविर का ओचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों के पंजीयन करने व उनका रिकार्ड रजिस्टर का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के समय पर उक्त शिविर में कुल 09 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से चार आवेदन नवीन नल कनेक्शन व पांच अन्य से संबंधित थें।

आयुक्त द्वारा नवीन नल कनेक्शन के प्राप्त आवेदन पर आवश्यक पूर्ति करके तीन दिवस में आवेदनकर्ता नवीन नल कनेक्शन लगाने के निर्देश दिये गये। अन्य आवेदन जिसमें पाईप लाईन डालने व सुधारने संबंधी थें उनका उपयंत्री से मौका मुआयना कराकर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। आयुक्त पाल द्वारा अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर को निर्देश दिये कि प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदनों की माॅनिटरिंग करें और उनका समय सीमा में निराकरण करवाने की कार्यवाही करें। आयुक्त द्वारा शिविर में आए नागरिको से भी चर्चा की गई तथा उनकी समस्या को सुना भी गया।

Indore News: आयुक्त ने किया शिविर का औचक निरीक्षण, दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

रेस्टोरेशन कार्य का किया निरीक्षण

इसके पश्चात आयुक्त द्वारा बडी ग्वालटोली गवली मोहल्ला में तथा पलासिया चैराहा पर शेख हातिम हास्पिटल के पास रेस्टोरेशन के कार्य का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान रेस्टोरेशन कार्य के समय स्थल पर जो भी मिट्टी या मलवा इक्टठा होता है या अन्य सामग्री होती है उसको तत्काल उठाने के निर्देश आयुक्त द्वारा दिये गये।