‘लाड़ली बहना योजना’ को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज का बड़ा ऐलान, कलेक्टर्स को दिए ये निर्देश

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : मध्यप्रदेश में इन दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ‘लाड़ली बहना योजना’ को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।आपको जानकार हैरानी होगी कि इस योजना के तहत अब तक 32 लाख से ज्यादा फॉर्म महिलाओं के द्वारा जमा किये जा चुके है। वहीं इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला कलेक्टर्स को निर्देश देते हुए कहा है कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए
आवेदन केन्द्रों पर बहनों के बैठने, पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाए। इसके अलावा जिन गाँवों और वार्डों में नेटवर्क समस्या के
कारण eKYC नहीं हो पा रही है, वहां की बहनों को अन्य गांव या वार्ड में ले जाकर eKYC कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाए, जिससे सभी बहनें इस योजना का लाभ और आसानी से ले सके।

आपको बता दे कि ‘लाड़ली बहना योजना’ के आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल जारी की गई है इसके बाद फाइनल सूची 31 मई को जारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि ‘लाड़ली बहना योजना’ की पात्र महिलाओं के खाते में पहली राशि 10 जून को जारी की जाएगी।

E-KYC के लिए मांगे पैसे, तो होगी FIR
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ई-केवाईसी (E-KYC) करने के लिए यदि कोई भी व्यक्ति पैसे मांगता है तो उसके खिलाफ एफआईआर की जाएगी। क्योंकि राज्य सरकार की तरफ से इस कार्य के लिए पैसे दिए जा रहे हैं।

15-30 मई तक आपत्ति कर सकेंगे दर्ज
इस योजना के तहत महिलाओं को अगर किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति है तो वह पोर्टल, पंचायत में लिखित दस्तावेजों के साथ या 181 नम्बर पर फोन कर दर्ज करा सकता है। इसकी  जानकारी खुद सीएम शिवराज ने दी है और कहा कि ‘लाड़ली बहना योजना’ से जुडी सभी आपत्तियों का निराकरण 15 से 30 मई तक किया जाएगा। इसके साथ ही अनंतिम सूची भी सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर दी जाएगी।