देश में रोजाना कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है । ऐसे में मार्च में सबसे ज्यादा मामले सामने आए है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सिर्फ गुरुवार को 3095 कोरोना केस सामने आए हैं। बीते 6 महीने में यह संख्या अधिक बढ़ कर आई है। अब देश में कोरोना के 15,208 मामले है।
देश में H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामलों की बढ़ती संख्या के बीच कोरोना के नए मामलों में लगातार वृद्धि हो रही हैं। दूसरे दिन भी 3000 से ज्यादा मामले आए हैं। जबकि इससे यानी बुधवार को 3016 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। वहीं, अभी रिकवरी रेट 98.78% चल रहा है।
फिलहाल रिकवरी रेट बढ़िया
आपको बता दें कि, पिछले दिन 1390 लोगों ने रिकवर किया है, और अब तक 220 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। स्वास्थ मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा मामले केरल राज्य से मिले है। वहां पर 3852 एक्टिव केस मिलें है । वहीं, महाराष्ट्र 3016, गुजरात 2247, कर्नाटक 1037, और दिल्ली में 932 कोरोना के एक्टिव मामले हैं।
अरविंद केजरीवाल ने बुलाई बैठक
अगर, हम राजधानी दिल्ली की बात करें तो गुरूवार को 295 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जबकि 12.48% कोरोना का पॉजिटिविटी रेट हो गया है। हालांकि इस आंकड़े में किसी की मृत्यु सामने नहीं आई है। वही, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामले देख आज मीटिंग बुलाई है।
अब देखना यह होगा कि कोरोना वायरस पहले की तरह ही अपने पैर पसार पाता है या फिर सरकार इसका तोड़ निकाल लेती है। लेकिन, अगर फिर से कोरोना के कारण देश की हालत बिगड़ती है तो यह देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान लेकर आएगी । क्योंकि जैसे तैसे पटरी पर गाड़ी आ रही है।