देवर भाभी का ये धमाकेदार डांस सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल, वीडियो देख यूजर ने कहा ये तो…

Simran Vaidya
Published on:

वैसे तो सोशल मीडिया पर कई बेतुके अतरंगी, फनी या फिर रील्स कई चीजें पालक झपकते ही वायरल हो जाती हैं और जब बात की जाएं शादी की तब तो शादी का माहौल काफी प्यारा और खुशनुमा होता ही है। शादी के दिन सभी काफी खुश भी होते हैं और इन दिनों को काफी आराम से जीते हैं। ऐसे दिन सभी के चेहरों पर एक अलग ही रौनक दिखाई पड़ती है। शादी में सभी जमकर एंजॉय करते दिखाई पड़ते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक शादी में देवर और भाभी का डांस वीडियो जमकर वायरल ‘Viral’ हो रहा है। इस वायरल वीडियो ‘Viral Video’ में देवर और भाभी ‘Devar-Bhabhi Dance Video’ जोरदार डांस करते दिख रहे हैं। देवर भाभी 1995 में आई ‘करण अर्जुन’ फिल्म के हिट गाने ‘छत पर सोया था बहनोई’ ‘Chat Par Soya Tha Behnoi’ पर जमकर ठुमके लगा रहे हैं।

वायरल डांस वीडियो में भाभी अपने देवर के साथ इस गाने पर ऐसा डांस करती दिखाई दे रही हैं कि शादी में एक अलग ही माहौल बन जाता है। ‘छत पर सोया था बहनोई’ ‘Chat Par Soya Tha Behnoi’ गाने पर भाभी और देवर ‘Bhabhi-Devar’ के जबरदस्त डांस मूव्स देखने को मिल रहे है। दरअसल, एक घर में शादी थी और शादी में सबसे ज्यादा डांस एक भाभी और देवर ही करते हैं। भाभी ‘Bhabhi’ शादी को काफी एंजॉय करती हैं। ऐसे में घर में शादी हो और भाभी डांस न करे ऐसा भला हो सकता है। ऐसे में भाभी ने अपने देवर के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे हिट गाने पर जमकर थिरकते दिखाई दे रहें हैं। इस वायरल वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

Also Read – Deepika Padukone ने पति रणवीर सिंह को किया नजरअंदाज, फैंस ने पूछा कुछ गड़बड़ तो नहीं…

भाभी-देवर के रोमांटिक डांस को हजारों लोग देख चुके हैं

यह वायरल वीडियो यूट्यूब पर भी मौजूद है। इस वीडियो को अभी तक हजारों यूजर्स देख चुके हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भाभी काफी मस्ती में है। घर की शादी में भाभी ने अपने देवर का हाथ पकड़ कर ऐसा शानदार डांस किया कि ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो गया है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भाभी देवर के साथ रोमांटिक डांस करते दिखाई दे रहें हैं। आपको बता दें कि भाभी और देवर का रिश्ता काफी प्यारा होता है और मजाकिया भी होता है। ऐसे में शादी में भाभी ने देवर के साथ ‘छत पर सोया था बहनोई’ गाने पर डांस कर के सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है। इस वायरल वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स कर रहें यूजर्स

इस जमकर वायरल हो रहे वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि भाभी-देवर का सबसे शानदार डांस वीडियो। इसी के साथ एक अन्य यूजर ने लिखा है कि सुपर भाभी जी तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि भाभी जी बहुत जबरदस्त डांस किया है आपने। इस प्रकार इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।