MP बोर्ड पेपर लीक मामले में शिक्षा मंत्री परमार का बड़ा बयान, बताया परीक्षा दोबारा होगी या नहीं, जानिए

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। माध्यमिक परीक्षा मंडल मध्यप्रदेश के पेपर लीक मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है। बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक मामले में अब बड़ा अपडेट सामने आया है। माध्यमिक परीक्षा मंडल के 10वीं-12वीं पेपर लीक मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश में दोबारा परीक्षा नहीं कराई जाएगी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, 1 मार्च से कक्षा 10वी और 2 मार्च से कक्षा 12वीं के पेपर शुरू हो चुके हैं। जिसके बाद से लगातार एक के बाद पेपर लीक होने की खबरें सामने आ रही ​​थी। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने किसी भी तरह के पेपर लीक होने की बात से इंकार कर दिया है और उन्होंने यह भी कहा है कि, परीक्षा दोबारा नहीं कराई जाएगी।

Also Read – ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर आया CM शिवराज का बड़ा बयान, किसानों को जल्द मिलेगी राहत राशि

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि जो पेपर वायरल हुए थे उनमें कोई सत्यता नहीं पाई गई। इंदर सिंह परमार ने कहा था कि पेपर लीक की खबर अफवाह है। सभी परीक्षाएं यथावत रहेंगी, कोई पेपर दोबारा नहीं होगा। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने यह भी कहा कि, जो भी पेपर सामने आए वह 8:30 बजे के बाद वायरल हुए हैं। जबकि 8:00 बजे स्टूडेंट्स क्लास में चले जाते हैं।