दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, मांगी ये डिटेल्स, जानिए पूरा मामला

mukti_gupta
Published on:

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को एक नोटिस जारी है जिसमें राहुल से उन महिलाओं की जानकारी मांगी गई है, जिन्होंने राहुल गांधी से यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी।

दरअसल, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट लिखा था जिस मामले पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने उनको नोटिस जारी किया है। बता दें राहुल ने कहा था – मैंने सुना है कि महिलाओं का यौन उत्पीड़न और शारीरिक शोषण किया जा रहा है। जिस पर दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस देकर पीड़ितों की सूची मांगी गई।

Also Read : शिवराज ने फिर राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा ‘वे सच्चे भारतीय नहीं है’

भारत जोड़ो जात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा – “जब मैं चल रहा था तब आपने देखा होगा बहुत सारी महिलाएं रो रही थीं। साथ ही बहुत सारी महिलाएं ऐसी थीं, जिन्होंने मुझसे बोला कि उनके साथ रेप हुआ है, उन्हें किसी ने मोलेस्ट किया है, उनके किसी रिश्तेदार ने मोलेस्ट किया है। राहुल ने कहा- मैंने उससे पूछा कि क्या हमें पुलिस को बुलाना चाहिए, उसने कहा कि पुलिस को मत बुलाओ नहीं तो अपमानित होना पड़ेगा। और ऐसी बहुत सारी महिलाएं है।