उज्जैन: सीएम और प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में होगा भाजपा विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 12, 2021
bjp

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के विधायकों का प्रशिक्षण वर्ग 12 और 13 फरवरी को उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण वर्ग के दौरान भारतीय जनता पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व अपने विधायकों से विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा करेगा। इस प्रशिक्षण वर्ग के दौरान पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगें। प्रशिक्षण वर्ग का उदघाटन 12 फरवरी को प्रातः 11 बजे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान करेंगे।


प्रशिक्षण वर्ग में उदघाटन और समापन सत्र सहित 7 सत्र होंगे। इन सत्रों में पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व मार्गदर्शन प्रदान करेगा। प्रशिक्षण वर्ग में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश जी, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव जी, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी, केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द गेहलोत जी, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर जी, प्रदेश सह प्रभारी विशेश्वर टुडू जी, पंकजा मुंडे जी, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत जी, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल जी, केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते जी, प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद जी, प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा जी सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण प्रशिक्षण वर्ग के दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।